Baba Vanga mysterious predictions says in year 3797 Humans will be forced to leave Earth as it becomes uninhabitable

Baba Vanga Prediction On Human: बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुषतेरोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ था. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई सारी भविष्यवाणियां की हैं. एक ऐसी ही भविष्यवाणी में उन्होंने बताया है कि साल 3797 इंसानों को धरती छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि उस समय तक धरती रहने लायक नहीं रहेगी. बाबा वेंगा की कई भविष्यणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं.
बाबा वेंगा ने 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला, राजकुमारी डायना की मृत्यु, सोवियत संघ का विघटन और चीन का वैश्विक शक्ति बनने की भविष्यवाणी की थी, जो समय के साथ सच साबित हुई. इन भविष्यवाणियों की आंशिक सटीकता ने उन्हें एक रहस्यमयी शख्सियत बना दिया. पश्चिमी मीडिया में उन्हें अक्सर ‘Balkan Nostradamus’ कहा जाता है. एक युवावस्था की दुर्घटना में बाबा वेंगा की आंखों की रौशनी चली गई, जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त हुई है. धीरे-धीरे वे एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बन गईं.
बाबा वेंगा की 2025 के लिए भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, 2025 मानवता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने वाला साल हो सकता है. उन्होंने इस साल के लिए कुछ ऐसी चिंताजनक बातें कही थीं, जो आज के वैश्विक हालातों को देखते हुए और भी प्रासंगिक लगती हैं.
विनाशकारी भूकंप: उन्होंने वर्ष 2025 के लिए भयानक भूकंप की भविष्यवाणी की थी. हाल ही में म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप में 1,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जो उनकी इस भविष्यवाणी से मेल खाता है. भूकंप की तीव्रता इसके प्रभाव और जनहानि को देखकर लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वही विनाशकारी आपदा है, जिसकी चेतावनी बाबा वेंगा ने दी थी.
यूरोप में युद्ध: बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप एक युद्ध की चपेट में आ सकता है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता बढ़ेगी. रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके प्रभावों को देखते हुए, यह भविष्यवाणी और भी डरावनी लगती है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि यह युद्ध पूरे यूरोपीय संघ की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है.
वैश्विक आर्थिक संकट: उन्होंने एक आर्थिक तबाही की भी बात की थी, जो दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को हिला सकती है. वैश्विक बैंकिंग संकट, मुद्रास्फीति, और बेरोज़गारी की बढ़ती दरें इस भविष्यवाणी के संकेत हो सकते हैं. विश्व बैंक और IMF जैसी संस्थाएं भी वैश्विक मंदी की चेतावनी दे चुकी हैं.
मानवता का पतन शुरू: सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी यह थी कि मानवता का पतन 2025 से शुरू होगा, जो धीरे-धीरे नैतिक, सामाजिक और मानसिक पतन में बदल जाएगा. उन्होंने 5079 को मानव सभ्यता के अंत का वर्ष बताया है. हालांकि ये भविष्यवाणियां प्रतीकात्मक भी हो सकती हैं, लेकिन मानवता की वर्तमान दिशा-प्रेरणा पर ये सवालिया निशान जरूर खड़ा करती हैं.