उत्तर प्रदेशभारत

UP में 35 IPS अफसरों का प्रमोशन, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बने DG | up yogi government news year gift promotes 34 IPS officers order issued stwss

UP में 35 IPS अफसरों का प्रमोशन, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बने DG

IPS प्रशांत कुमार (फाइल फोटो).

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले प्रदेश के 35 IPS अफसरों को महत्वपूर्ण तोहफा दिया है. इन सभी अफसरों को प्रमोट किया गया है. 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का भी प्रमोशन हुआ है. प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर थे. अब उन्हें डीजी बना दिया गया है. वहीं पदोन्नत अधिकारियों में 2009 और 2010 बैच के अधिकारी शामिल हैं. जिन अफसरों का प्रमोशन किया गया है, वह पहले पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीजीआई) पद पर पदोन्नत किए गए उल्लेखनीय आईपीएस अधिकारियों में वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह और कलानिधि नैथानी शामिल हैं. साथ ही अन्य बैच के अधिकारियों को भी प्रमोशन की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके अलावा, एसपी लॉजिस्टिक्स के पद पर कार्यरत 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहन पी कनय को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया गया है.

2010 बैच के अन्य अधिकारी जिन्हें DIG पद पर प्रमोट किया गया है, उसमें संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध, पंकज राठौर, किरीट कुमार, हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. प्रमोशन की लिस्ट प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने की.

यहां देखें सभी प्रमोट किए गए सभी 34 IPS अधिकारियों की लिस्ट

Up Ips Officers List

प्रमुख सचिव ने जारी की लिस्ट

बता दें कि योगी सरकार प्रशासन को लेकर हमेशा सख्त और उचित नियम उठाती रही है. राज्य सरकार समय-समय पर अफसरों के तबादले और उनके प्रमोशन करती रही है. इसी के चलते एक बार फिर से कुछ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है. गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एसएसपी से डीआईजी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button