मनोरंजन

Ayesha Takia broke her silence After being trolled for her changed look wrote remain misunderstood | ‘बदले लुक’ के लिए ट्रोल होने के बाद Ayesha Takia ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा

Ayesha Takia On Her Changed Look: आयशा टाकिया ने साल 2004 में फिल्म ‘टार्ज़न: द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसी साल  उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड और स्टार डेब्यू के लिए IIFA अवार्ड मिला. वह अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. सलमान खान संग ‘वॉन्टेड’ करने के बाद तो वो नेशनल क्रश बन गई थीं. हालांकि आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

 इस दौरान आयशा के लुक में काफी बदलाव भी देखा गया. वहीं पिछले हफ्ते उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था. प्लास्टिक सर्जरी कराने की वजह से बदले चेहरे को लेकर आयशा खूब ट्रोल हुई थीं. हालांकि अब आयशा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए शेयर किया क्रिप्टिक नोट
आयशा को अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के लिए इतना ट्रोल किया गया था कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक दिन के लिए डीएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि,फिर आयशा एक नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर लौट आईं. इस दौरान ट्रोलर्स को सीधे तौर पर लताड़ लगाने के बजाय, आयशा ऑन-पॉइंट कोट्स शेयर करती रही हैं. 28 अगस्त, 2024 को, आयशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट्स की एक सीरीज शेयर की.

आयशा ने अपने आईजी पर एक स्टोरी री पोस्ट की जिसमें एक काली बिल्ली दिखाई गई थी, और इसमें कहा गया था, “क्या मुझे खुद को ओवर एक्सप्लेन करना चाहिए या गलत समझा जाना चाहिए?” इसके ऊपर आयशा ने लिखा, “गलत समझा जाता रहा.” पूर्व अभिनेत्री ने एक और आईजी स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, “कभी-कभी आपको बस यह कहना पड़ता है, ‘मैं इसके लिए बहुत प्रिटी हूं, और मूव ऑन.”

बदले लुक' के लिए ट्रोल होने के बाद Ayesha Takia ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'हमेशा गलत समझा.....

बदले लुक' के लिए ट्रोल होने के बाद Ayesha Takia ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'हमेशा गलत समझा.....

आयशा टाकिया की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस रह गए थे शॉक्ड
बता दें कि पिछले हफ्ते आयशा ने अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही थीं. आयशा की ये फोटोज वायरल हो गई. वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थी.वहीं नेटिज़न्स उनके बदले हुए लुक को देखकर शॉक्ड थे. उन्होंने आयशा पर  प्लास्टिक सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने का आरोप लगाया. वैसे इससे पहले भी आयशा को कई बार ट्रोल किया गया है.

 


ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 14: ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर आतंक बरकरार, 14वें दिन ‘बाहुबली’ का कर दिया काम तमाम

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button