खेल

Australian Open 2023 Aryna Sabalenka Beats Elena Rybakina To Win Her First Major Title

Aryna Sabalenka Won Australian Open 2023: बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स का फाइनल जीत लिया. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. फाइनल मुकाबले में दुनिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सबालेंका ने विश्व की 22वें नंबर की खिलाड़ी एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. बीते साल विंबलडन का खिताब जीतने वाली रिबाकिना पहला सेट जीतने के बाद कंट्रोल में दिखीं. इसके बाद बेलारूसी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए उन्हें पटखनी दी. 

ऐसा रहा मुकाबला

ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में एलेना रिबाकिना ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. पहले सेट में उनके झन्नाटेदार स्ट्रोक का सबालेंका के पास कोई जवाब नहीं था. ऐसा लगा कि कजाकिस्तान की रिबाकिना अगले सेट में खिताब अपने नाम कर लेंगी. लेकिन दूसरे सेट में आर्याना सबालेंका ने जोरदार वापसी की. वह बाद के दोनों सेट में इतनी शानदार टेनिस खेलेंगी इसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. इस दौरान दूसरा सेट उन्होंने 6-3 से अपने नाम किया. इसके बाद तीसरे सेट में भी वह रिबाकिना पर भारी पड़ीं. उन्होंने कजाकिस्तान की खिलाड़ी को वापसी कोई मौका नहीं दिया. आर्यना सबालेंका ने तीसरा सेट 6-4 से जीता.

सुपर नवर्स हूं

यह आर्यना सबालेंका के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. फाइनल जीतने के बाद उन्होंने सभी आभार जताया. सबालेंका ने कहा, मैं सुपर नर्वस हुं, मैं मिस किंग को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इतना कुछ किया है. उम्मीद है कि हम ग्रैंड स्लैम में और भी मुकाबला करेंगे. आप सभी का धन्यवाद. मैं अपनी टीम को भी धन्यवाद देना चाहती हूं. हम बीते साल बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं. आप सब लोग मुझसे ज्यादा इस ट्रॉफी के हकदार हैं. उम्मीद है अगले साल फिर मेलबर्न में वापस आऊंगी और बेहतर प्रदर्शन करूंगी. 

यह भी पढ़ें:

Sara Tendulkar ने लंदन में देखी शाहरुख खान की फिल्म Pathan, सोशल मीडिया पर शेयर किया रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button