australian cricket legend don bradman century in 3 overs and 18 minutes 94 years ago don bradman fastest century 22 balls

Don Bradman Century in 3 Overs: क्रिकेट में करीब 100 का औसत, मात्र 80 पारियों में 6,996 रन बनाने वाले डॉन ब्रैडमैन के न जाने कितने ही रिकॉर्ड हैं, जो क्रिकेट जगत में अब तक सामने नहीं आए हैं. अगर हम कहें कि एक बार ब्रैडमैन ने मात्र 3 ओवरों में शतक ठोक डाला था, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? यह बात आज से करीब 94 साल पहले, यानी 1931 की है जब ब्लैकहीथ टीम के लिए खेलते हुए डॉन ब्रैडमैन ने तीन ओवर और मात्र 18 मिनट में सेंचुरी पूरी कर दी थी.
3 ओवर में शतक, आखिर कैसे?
यह उस जमाने की बात है जब एक ओवर में 8 गेंद फेंकी जाती थीं. इसका मतलब एक ओवर में अधिकतम 48 रन बन सकते थे. यहां जिस मैच की बात हो रही है वह न्यू साउथ वेल्स में खेला गया था. डॉन ब्रैडमैन ने पहले ही ओवर में 38 रन ठोक डाले थे, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह अविश्वसनीय था.
अगले ओवर में बिल ब्लैक नाम के गेंदबाज बॉलिंग करने आए. ओवर शुरू होने से पहले ही विरोधी टीम के विकेटकीपर लियो वाटर्स ने ब्रैडमैन को छेड़ते हुए कहा कि बिल ब्लैक ने कुछ सप्ताह पहले उन्हें आउट किया था. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने बिल ब्लैक के ओवर में 33 रन ठोक दिए. इस ओवर में उन्होंने 3 छक्के और तीन ही चौके लगाए थे. ब्रैडमैन ने पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल रन लिया था, जिसके कारण अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक उन्हीं के पास थी.
अगला ओवर हॉरी बेकर ने किया, जिसमें डॉन ब्रैडमैन ने चार सिक्स और चार ही चौके लगाते हुए कुल 40 बटोरे. इस मुकाबले में डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 3 ओवरों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. ऐसा करने में उन्हें सिर्फ 18 मिनट लगे. इस मुकाबले में ब्रैडमैन ने 256 रन बनाए और इस दौरान 29 चौके और 14 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: