खेल

Australian Captain Pat Cummins Strategy IND Vs AUS Final World Cup 2023 Latest Sports News

World Cup Final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 240 रनों पर सिमट गई. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 241 रन बनाने होंगे. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन इसके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाजों के पास ऑस्ट्रेलिया की शानदार रणनीति का कोई जवाब नहीं था. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम तकरीबन सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए होमवर्क करके आई थी.

हर भारतीय बल्लेबाज की स्ट्रेंथ पर होमवर्क करके उतरे कंगारु खिलाड़ी…

पैट कमिंस की टीम ने हर भारतीय बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई थी. हर बल्लेबाज की स्ट्रेंथ पर होमवर्क करके मैदान पर उतरी थी. बल्लेबाजों के स्ट्रेंथ के मुताबिक हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. भारतीय पारी की शुरूआत के कुछ ओवर छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने के मौके नहीं दिए. इसके अलावा पैट कमिंस की फील्ड प्लेसमेंट काबिलेतारीफ रही.

शानदार गेंदबाजी और फील्ड प्लेसमेंट को मिला फील्डरों का साथ…

सूर्यकुमार यादव को तेज गेंदबाजी पर शॉट लगाना पसंद है, खासकर विकेट के पीछे… लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लगातार सूर्यकुमार यादव को स्लो गेंद फेंकते रहे, यानि सूर्यकुमार के स्ट्रेंथ पर गेंदबाजी नहीं की. नतीजतन, सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर महज 18 रन जोड़ सके. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हालात के मुताबिक अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. जब जिस गेंदबाज पर कंगारु कप्तान ने दांव खेला, उसने निराश नहीं किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने फील्डरों का भरपूर साथ मिला. इस टीम के फील्डरों ने कई रन बचाए. मसलन, भारतीय टीम महज 240 रनों तक ही पहुंच पाई.

ये भी पढ़ें-

Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच

IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button