खेल

australian allrounder mitchell owen replacement glenn maxwell punjab kings mitchell owen to travel from pakistan super league to ipl 2025

Mitchell Owen Replace Injured Glenn Maxwell: IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्स ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, PBKS मैनेजमेंट ने मैक्सवेल को घातक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन से रिप्लेस किया है. इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है. ओवेन अभी पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं, बताते चलें कि PSL 2025 का समापन 11 मई को होने वाला है.

मिचेल ओवेन सबसे पहले बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के चलते चर्चा में आए थे. BBL 2025 के फाइनल मैच में उन्होंने 42 गेंद में 108 रनों की पारी खेल होबार्ट हरिकेन्स को खिताबी जीत दिलाई थी. हालांकि उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. अब मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स ने ओवेन को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. मैक्सवेल की बात करें तो उंगली में चोट के कारण उन्हें आईपीएल 2025 के बाकी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.

तूफानी ऑलराउंडर बदलेगा पंजाब की किस्मत

मिचेल ओवेन का आना पंजाब किंग्स की किस्मत बदल सकता है क्योंकि वो ना केवल तेज गेंदबाजी कर सकते हैं बल्कि मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी मैदान में रंग जमा चुके हैं. ओवेन ने अब तक खेले 30 टी20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 646 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शानदार शतकीय पारी भी शामिल हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.

प्लेऑफ के करीब है पंजाब

पंजाब किंग्स अभी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. पंजाब को अगर बिना किसी मुसीबत के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे अपने बाकी 4 में से 2 मैच जरूर जीतने होंगे. अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं की है.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं Mitchell Owen, जो पंजाब किंग्स में बने मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट; जानिए कैसा है T20 रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button