खेल

Australia Won By 79 Runs Against Pakistan 2nd Test Melbourne Boxing Day Test

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन और दूसरी पारी में 262 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए. पैट कमिंस को इस मुकाबले के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. कमिंस ने कुल 10 विकेट झटके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 318 रन बनाए. इस दौरान लाबुशेन ने 155 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. लाबुशेन की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 42 और डेविड वॉर्नर ने 38 रनों का योगदान दिया. मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से बॉलिंग करते हुए जमाल ने 3 विकेट लिए. वहीं शाहीन अफरीदी, मीर हम्जा और हसन अली ने 2-2 विकेट लिए.

पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 264 रन बनाए. उसके लिए मसूद ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 54 रन बनाए. बाबर आजम इस पारी में फ्लॉप रहे. वे 1 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान ने 42 और शफीक ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलिंग करते हुए कप्तान कमिंस ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 20 ओवरों में 48 रन दिए. लायन ने 4 विकेट लिए. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल मार्श ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. मार्श की इस पारी में 13 चौके लगाए. एलेक्स कैरी ने 53 रन और स्टीव स्मिथ ने 50 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से बॉलिंग करते हुए शाहीन अफरीदी और मीर हम्जा ने 4-4 विकेट लिए. जमाल ने 2 विकेट लिए.

पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों की जरूरत थी. लेकिन टीम 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस पारी में शान मसूद 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. बाबर आजम ने 41 रनों की पारी खेली. रिजवान ने 35 रनों का योगदान दिया. पाक टीम की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार है. कमिंस ने 18 ओवरों में 49 रन दिए और 5 विकेट लिए. उन्होंने कुल 10 विकेट झटके. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत को एक और झटका, ICC ने लगाया भारी जुर्माना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button