खेल

australia squad for second test beau webster replaces mitchell marsh border gavaskar trophy 2024 ind vs aus 2nd test adelaide

Australia Squad Second Test Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. अब 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. टीम में एक अहम बदलाव हुआ है क्योंकि ऑलराउंडर मिचेल मार्श इन दिनों फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का चांस मिल सकता है. उनके अलावा कंगारू टीम ने उन्हीं सब खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो पर्थ टेस्ट में खेलते हुए नजर आए थे.

पर्थ टेस्ट में भारत की 295 रनों से विशाल जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया था कि मिचेल मार्श को इंग्लैंड दौरे से ही फिटनेस संबंधी समस्याएं आ रही थीं. अब तक कुछ स्पष्ट नहीं था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि कर दी है कि एडीलेड में खेले जाने वाले पिंक-बॉल टेस्ट मेन ब्यू वेबस्टर उनकी जगह ले रहे होंगे. वेबस्टर के फर्स्ट-क्लास करियर में आंकड़े लाजवाब में. उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट-क्लास मैचों में 5,297 रन बनाने के अलावा 148 विकेट भी लिए हैं.

ब्यू वेबस्टर बरपाएंगे कहर

नवंबर महीने की शुरुआत में इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए दो मुकाबले खेले गए थे. उन दोनों मैचों की चार पारियों में वेबस्टर ने एक फिफ्टी समेत 145 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए थे. चूंकि मिचेल मार्श पहला टेस्ट खेले थे, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है.

पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी के बलबूते मैच में वापसी की और अंत में 295 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. उस भिड़ंत में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए, वहीं विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाए थे.

यह भी पढ़ें:

NZ vs ENG: जो रूट को डेब्यूटेंट ने किया चारों खाने चित्त, साल 2024 में पहली बार हुआ ऐसा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button