विश्व

Australia Indian Origin Balesh Dhankar Raped Korean Woman India Diaspora Condemns

Indian Diaspora Condem Balesh dhankar Crime: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय समुदाय के नामचीन सदस्य बालेश धनखड़ (Balesh dhankhar) को सिडनी में पांच कोरियाई (Korean) महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनसे साथ रेप करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने बालेश धनखड़ की निंदा की और इसे घोर अपराध बताया.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ न्यू साउथ वेल्स के प्रवक्ता डॉ. यदु सिंह ने कहा कि बालेश धनखड़ ने जो किया वह निंदनीय और गलत था. मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की अच्छी प्रतिष्ठा है, जिसे इस घटना से कलंकित किया गया है. 

भारतीय समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने की निंदा
डॉ. यदु सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय इस तरह के निम्न जीवन का पक्ष या समर्थन नहीं करता है. हम उम्मीद करते है कि अदालत उसे लंबे समय के लिए जेल की सजा देगी. इंडियन ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी फोरम के संस्थापक प्रशांत सिंह ने कहा कि धनखड़ के अपराध से भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय सदमे में है. कोई व्यक्ति इतना नीचे कैसे गिर सकता है.

कोई इतना जघन्य अपराध कैसे कर सकता है. यह काम एक ऐसे समुदाय की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है जिसने इस देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रशांत सिंह ने कहा कि हमारे दिल पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए समर्पित है. भारतीय समुदाय पीड़ितों की किसी भी तरीके से मदद करने के लिए तैयार है. हम इसके लिए कुछ भी करेंगे.

बालेश धनखड़ को 39 अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की खबर के अनुसार बालेश धनखड़ को सिडनी के ड्राउनिंग सेंटर में स्टेट कोर्ट ने इस हफ्ते सोमवार को दोषी करार दिया. बालेश धनखड़ पर इसके अलावा 39 आरोपों में दोषी ठहराया गया है. उसने रेप करने के दौरान उसे रिकॉर्ड भी किया. इसके लिए उसने अलार्म घड़ी के पीछे कैमरा छिपा कर रखा था.

पुलिस ने अक्टूबर 2018 में धनखड़ के अपार्टमेंट की तलाशी ली, तो उन्हें महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के 47 वीडियो मिले. इनमें से कुछ वीडियो में महिलाएं बेहोश थी और कई दर्द से तड़प रही थी. आरोपी ने हर एक पीड़िता के नाम पर वीडियो फोल्डर बना के रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें:Australia Immigration: ऑस्ट्रेलिया इमिग्रेशन सिस्टम में करने जा रहा है ये बदलाव! लाखों भारतीयों को पहुंच सकता है फायदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button