मनोरंजन

Dalip Tahil Revealed That Directors Used To Ask Him To Do Everything In Rape Scene

Dalip Tahil Case: बॉलीवुड के फेमस विलेन दलीप ताहिल (Dalip Tahil) इन दिनों अपनी ड्रिंक एंड ड्राइव केस को लेकर चर्चा में बने हुए है. जिसमें एक्टर को दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि ये मामले दो साल पुराना है. जिसपर एक्टर ने कहा कि वो अभी जेल में नहीं और मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे. लेकिन इसी बीच एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू भी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड के काले सच को उजागर किया था और बताया था कि रेप सीन के दौरान डायरेक्ट उनसे कहते थे कि एक्ट्रेस के साथ जो करना है कर लो..

डायरेक्टर ने रेप सीन में गलत काम करने को कहा था – दलीप ताहिल

दरअसल ये खुलासा दलीप ताहिल ने तब किया था. जब बॉलीवुड में मी टू का मामला जोर पकड़ रहा था. उस दौरान सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए एक्टर ने कहा था, “पच्चीस साल पहले, जब मैं एक रेप सीन की शूटिंग कर रहा था तो मुझे डायरेक्टर ने कहा था कि, ‘जब तुम सीन करोगे, तो लड़की के कपड़े फाड़ देना, फिर जो मन हो कर लेना, हम उसे ये नहीं बताएंगे..”

डायरेक्टर की प्लानिंग सुन परेशान हो गई थी एक्ट्रेस

दलीप ताहिल ने कहा कि, मुझे डायरेक्टर वो बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और मैंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. साथ ही उन्हें कहा भी कि ये बिल्कुल गलत है. इसके बाद मैंने उस लड़की को बुलाया और उनसे पूछा कि ‘क्या आप जानते हैं कि वो लोग ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं?’  ये बात सुनकर लड़की बहुत परेशान हो गई और रोते हुए अपने कमरे में भाग गई.”

जया प्रदा के साथ जबरदस्त पर ये बोले दलीप ताहिल

इसके अलावा जया प्रदा के साथ हुए विवाद पर दलीप ताहिल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने कभी भी जयाप्रदा के साथ काम नहीं किया. ऐसे में एक्ट्रेस उनको थप्पड़ कैसे मारेगी. बता दें कि दलीप ताहिल ने साल 1974 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म ‘शान’ से मिली थी. जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था.  

ये भी पढ़ें-

वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई के निधन पर बुरी तरह भड़का ये एक्टर, बोला – ‘जॉन अब्राहम जैसों पर केस होना चाहिए..’

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button