खेल

Australia And RCB Star Ellyse Perry Shares Most Bizarre Food Experiences Video Goes Viral On Social Media

Ellyse Perry Viral Video: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन जारी है. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटव्ल समेत कुल 5 टीमें खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पैरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल रही हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिसा पैरी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कई चीजों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. एलिसा पैरी वीडियो में अपनी पसंद-नापसंद के अलावा हॉबी और बाकी चीजों के बारे में बात कर रही हैं.

एलिस पैरी ने बताया क्रोकोडाइल का टेस्ट…

बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिसा पैरी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अब तक का सबसे घटिया अनुभव क्या रहा है… ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के मुताबिक, उन्होंने एक बार क्रोकोडाइल खाया, लेकिन उसका स्वाद बहुत घटिया था. साथ ही वह वीडियो में आगे कह रही हैं क्रोकोडाइल का स्वाद बहुत डरावना था. मैं सबसे कहना चाहूंगी कि क्रोकोडाइल को कभी कोई नहीं खाएं, क्योंकि इसका स्वाद काफी खराब है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है. बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक निराश किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंल ने शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें-

WPL 2023: होली, महिला दिवस और कप्तान हरमनप्रीत का बर्थडे, MI के खेमे में ऐसा मना जश्न, सामने आया वीडियो

LLC: रैना-गंभीर से लेकर गेल-अफरीदी तक, 10 मार्च से दिग्गज मचाएंगे धमाल, जानें शेड्यूल से लेकर मैच टाइमिंग तक सारी डिटेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button