खेल

AUS Vs SA David Warner Create Become 11th Batsman Who Hits Century In His 100th Test

David Warner Century: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल, अपने इस 100वें टेस्ट मैच में वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ दिया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

100वें टेस्ट में लगाया शतक
डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की पारी खेलते हुए अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी लगाई. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने किया था.

अपने 100वें वनडे में भी लगाया था शतक
डेविड वॉर्नर टेस्ट से पहले अपने 100वें वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था. उन्होंने अपने यह शतक भारत के खिलाफ 2017 में बेंगलुरु में जड़ा था. अब वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 100वें मुकाबले में भी यह कारनामा करके दिखाया है. अपने 100वें वनडे और अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले वॉर्नर गॉर्डन ग्रिनिज के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

8 हजार टेस्ट रन भी किए पूरे
डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने के साथ-साथ अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक लगाया है. आपको बता दें कि वॉर्नर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. उनका बल्ला परिस्थिति के अनुसार हर फॉर्मेट में जमकर बोलता है.

  

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड) – 1968

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) – 1989

गॉर्डन ग्रिनिज (वेस्टइंडीज) – 1990

एलेक स्टुअर्ट (इंग्लैंड) – 2000

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) – 2005

रिकी पॉन्टिंग *2 (ऑस्ट्रेलिया) – 2006

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 2012

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 2017

जो रूट (इंग्लैंड) – 2021

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 2022

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: क्या सैम कर्रन दिला पाएंगे पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल खिताब? जानिए टीम की क्या है मजबूती और कमजोरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button