खेल

AUS Vs PAK Pitch Report M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Odi Stats Records Facts Batting Wicket World Cup 2023

M Chinnaswamy Stadium Bengaluru: वर्ल्ड कप 2023 में आज (20 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर हमेशा से जमकर रन बरसते हैं. यहां खूब छक्के भी पड़ते हैं. आज के मुकाबले में भी यहां बल्लेबाजों के ही हावी रहने के आसार हैं.

बेंगलुरु के इस मैदान की बाउंड्रीज छोटी और पिच सपाट है. इस कारण यहां बल्लेबाजों को जमकर मदद मिलती है. यहां न तो तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और न ही स्पिनर्स कुछ खास प्रभाव छोड़ पाते हैं. पिच सपाट होने के कारण गेंद सीधे बल्ले पर आती है और बाउंड्रीज छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से गेंदों को सीधे बाउंड्रीज के उस पार पहुंचाते रहते हैं.

300+ रन बनना कोई मुश्किल टास्क नहीं
आईपीएल मुकाबलों में तो हमने यहां खूब रन बरसते देखे हैं. लेकिन वनडे मुकाबलों में भी यहां कई बार 300 रन का टोटल आसानी से पार हुआ है. यहां खेले गए 26 मैचों की 15 पारियों में 300+ रन बने हैं. यहां 26 में से 24 मुकाबलों के नतीजे निकले हैं. इनमें 12 बार चेज़ करने वाली टीम विजय रही है. यानी यहां टॉस जीतने के बाद कप्तान बाद में बल्लेबाजी करने में भी संकोच नहीं करता है.

खूब पड़ते हैं छक्के 
यह मैदान छक्कों की बारिश के लिए भी पहचाना जाता है. यह IPL में प्रति मैच सबसे ज्यादा छक्के खाने वाला मैदान है. वनडे इंटरनेशनल में भी यहां बल्लेबाजों को छक्के जड़ना बेहद ज्यादा पसंद है. हिटमैन रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी तो यहां खूब छक्के जड़ते हैं. रोहित शर्मा ने महज 4 मैचों में ही यहां 28 छक्के जमाए हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी यहां जमकर छक्के बरसते नजर आ सकते हैं.
 
स्पिनर्स के मुकाबले फास्टर्स बेहतर
गेंदबाजी में यहां स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाज कुछ हद तक कारगर साबित हो सकते हैं. वनडे में यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सभी टॉप-5 गेंदबाज फास्टर्स ही हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि छोटी बाउंड्रीज होने के कारण स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाने में बल्लेबाजों को यहां ज्यादा तकलीफ नहीं होती. यहां स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलते हैं.

यह भी पढ़ें…

ENG vs SA: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के हेड कोच का जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button