खेल

Aus Vs Pak Mitchell Starc Did Not Get Wicket During Pakistan 1st Innings Melbourne Test

Australia vs Pakistan Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके. वहीं नाथन लायन ने 4 विकेट लिए. लेकिन आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक भी विकेट नहीं मिला. इतना ही नहीं स्टार्क महंगे भी साबित हुए. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने उनके ओवर में काफी रन बटोरे.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने ऑक्शन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा महंगे बिके. स्टार्क ऑक्शन में भले ही महंगे बिक गए. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में वे अपना जादू नहीं दिखा सके. स्टार्क ने 16 ओवरों में 69 रन दिए. इस दौरान वे एक भी विकेट नहीं ले सके.

मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. शफीक की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. कप्तान शान मसूद ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 4 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.

बता दें कि स्टार्क का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 338 विकेट झटके हैं. स्टार्क का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रन देकर 11 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 121 वनडे मैचों में 236 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान एक मैच में 28 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. स्टार्क ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट के दौरान लिफ्ट में फंस गए थर्ड अंपायर, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button