खेल

AUS Vs PAK: Australia Announced Playing Eleven For The First Test Match Against Pakistan, David Warner Got A Chance To Play

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस प्लेइंग इलेवन में मिचेल जॉनसन के तमाम विरोधों के बावजूद भी डेविड वॉर्नर को खेलने का मौका मिला है. आपको बता दें कि यह डेविड वॉर्नर के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान पैट कमिंस के साथ डेविड वॉर्रन, उस्मान ख़्वाज़ा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में शामिल किया है. वहीं, गेंदबाजी में पैट कमिंस का साथ देने के लिए मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो पर्थ की पिच पर होने वाले इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पानी पिला सकते हैं. 

बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाज़ा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, लेथन लियोन, जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलिया की इस प्लेइंग इलेवन को देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को बिल्कुल भी हल्क में नहीं लेना चाहती. यही कारण है कि पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फुल स्ट्रेंथ वाली टीम को मैदान पर उतारने का फैसला किया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में और भी कई खास खिलाड़ी मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर हम उनकी संभावित प्लेइंग इलेवन पर नज़र डाले, तो वो कुछ इस प्रकार की हो सकती है:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद

पाकिस्तान का पूरा स्क्वॉड: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, हसन अली, मीर हमजा, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, खुर्रम शहजाद, आमेर जमाल, नोमान अली, सईम अय्यूब, अबरार अहमद, सरफराज अहमद

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: नीलामी में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ी, नीदरलैंड का भी एक शामिल; जानें ऑक्शन में किस देश के हैं कितने प्लेयर्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button