उत्तर प्रदेशभारत

Auraiya: तपती गर्मी में ठंडा ठंडा कूल कूल… नगर निगम ने टैंकरों से कराई शहर में पानी की बौछार | Auraiya heatwave nagar palika water tanker for drink rain up news stwvs

Auraiya: तपती गर्मी में ठंडा-ठंडा कूल-कूल... नगर निगम ने टैंकरों से कराई शहर में पानी की बौछार

औरेया में भरी गर्मी के बीच टैंकरों से पानी की बौछार

उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका की ओर से खास पहल की गई है. यहां लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए टैंकरों के पानी से बौछार करवाई जा रही है. साथ ही लोगों को ठंडा पानी पिलाने के लिए टैंकरों को शहर-शहर घुमाया जा रहा है. फिलहाल औरैया में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है.

तपतपाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. इस वजह से लोग बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. इस बीच नगर पालिका प्रशासन ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई है. नगर पालिका पानी के टैंकरों को शहर-शहर घुमाकर बौछार करवा रही है. वहीं, स्थानीय लोग भी इसका आंनद उठाते दिखाई रहे हैं.

क्या बताया नगर पालिका के अधिकारी ने?

टैंकर की मदद से सड़कों पर भी छिड़काव कराया जा रहा है.इसके अलावा पेड़-पौधों पर भी पानी की बौछार की गई हैं. इस दौरान नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि हीट वेव के बीच, शहर में कई जगह वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है. टैंकरों से जगह-जगह पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

ठंडे पानी के टैंकर

साथ ही शहर भर में ठंडे पानी पीने के लिए टैंकर भी लगवाए गए हैं, जो कि शहर-शहर घूमकर लोगों को पानी पिलाते हैं.टैंकरों की मदद से जगह-जगह छिड़काव भी कराया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल टीमें भी लगातार लगी हुईं हैं, जो कि सूचना मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान करते हैं. अधिकारी ने बताया कि नगर में लगे सभी हैंडपंप चालू अवस्था में है.

क्या बताया लोगों ने?

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है . साथ ही समय पर पेड़-पौधों को भी पानी मिल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button