Punjab Kings Given 188 Runs Target Rajasthan Royals PBKS Vs RR Sam Curran IPL 2023

PBKS vs RR, 1st Inning Report: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इस तरह संजू सैमसन की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए 188 रन बनाने होंगे. दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आमने-सामने है. इसस पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
सैम करन और जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स को संभाला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का आगाज अच्छा नहीं रहा. पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह सस्ते में पवैलियन लौट गए. इसके बाद अथर्व ताइडे और लियम लिविंगस्टोन भी जल्दी आउट हो गए. हालांकि, सैम करन और जितेश शर्मा के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. जितेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 44 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि सैम करन ने 31 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा शाहरूख खान ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ऐसा रहा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का हाल
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो नवदीप सैनी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, संजू सैमसन की टीम के सामने 161 रनों का लक्ष्य है, लेकिन क्या पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हरा सकती है? इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर है. संजू सैमसन की टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. हालांकि, दोनों टीमों के 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स से ऊपर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए अश्विन
Watch: व्हाट्सऐप, रवि अश्विन और सिक्स पैक… जो रूट ने दिए कई सवालों के मजेदार जवाब, देखें वीडियो