At the moment no room for Shreyas Iyer in Indian Test team BCCI official said

Shreyas Iyer Indian Tes Team: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. अय्यर इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कमान संभाल रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी में अय्यर के बल्ले से कुछ खास देखने को मिला नहीं है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) का एक नया फरमान सामने आया, जिसमें बताया गया कि मौजूदा वक्त में अय्यर के लिए भारत की टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है.
बीसीसीआई अधिकारी ने श्रेयस अय्यर को लेकर टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, “फिलहाल, श्रेयस के टेस्ट टीम में होने के लिए कोई जगह नहीं है. वो किसे रिप्लेस करेंगे? इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सिलेक्शन चिंता का विषय रहा है. वह सेट थे और फिर उन्होंने अचानक यह शॉट खेला. जब आप सेट हैं और फ्लैट ट्रैक पर बैटिंग कर रहे हैं, तो आपको उस मौके का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने की जरूरत होती है.”
इससे पहले टेस्ट टीम में रहे शामिल
बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. अय्यर सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि दोनों ही मुकाबलों में अय्यर के बल्ले से कुछ खास पारियां नहीं निकली थीं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भी अय्यर खेलते हुए नजर आए थे.
अब तक ऐसा रहा श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बना लिए हैं. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. उन्होंने 2021 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली की चंद बातों ने बदलकर रख दी यश दयाल की जिंदगी, खुद युवा गेंदबाज ने खोला राज