मनोरंजन

When Neetu Kapoor Talked About Rishi Kapoor One Night Stand Extra Marital Affair Know What She Actress Said

Rishi Kapoor Neetu Kapoor Love Life: नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्में दी हैं. वहीं फिल्में करते-करते ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

फिर साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली. ये जोड़ी तब टूटी जब ऋषि कपूर ने साल 2020 में ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन जब एक्टर जिंदा थे तो नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया था. 

नीतू कपूर ने किया ऋषि के वन नाइट स्टैंड का खुलासा
नीतू कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, वो ऋषि कपूर के सभी अफेयर्स के बारे में जानती थीं और उन्होंने कई बारे उन्हें ऋषि कपूर को फ्लर्ट करते हुए भी देखा है. लेकिन मैं जानती हूं कि वो सब बस वन नाइट स्टैंड हैं. नीतू ने कहा कि ‘मैं इस बारे में उनसे खूब झगड़े भी करती थी, लेकिन फिर मैंने उन्हें कहा कि ठीक है तुम करो ये सब मैं भी देखती हूं कितने दिन तक करोगे.’

कई सारे चीजों के लिए मुझे पर निर्भर थे ऋषि कपूर – नीतू
नीतू ने उस दौरान ये भी बताया था कि, ‘अब हम एक-दूसरे को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हो गए हैं. क्योंकि मैं जानती थी  कि उनके लिए सबसे पहले उनकी फैमिली आती है. मैं ये भी जानती हूं कि वो कई सारी चीजों को लेकर मुझ पर निर्भर हैं, इसलिए वो मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे. हां लेकिन वो स्वभाव से थोड़े चुलबुले हैं,वो बंधकर नहीं रहेंगे.”

इस फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली मुलाकात ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस वक्त नीतू सिर्फ 15 साल की थी. यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. शादी के बाद दोनों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के पेरेंट्स बने.

यह भी पढ़ें-

Bawaal Promotion: फोटोशूट के लिए हद से ज्यादा करीब आए जाह्नवी कपूर-वरुण धवन, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे ‘हाय गर्मी….’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button