खेल

Asian Games 2023 live updates 14th day Archery Badminton Kabaddi Cricket Final medal tally india gold

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का चीन को हांगझोऊ में आयोजन हो रहा है. इसके 13वें दिन तक भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के 100 मेडल पक्के हो गए हैं. भारत ने 95 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत को कबड्डी, आर्चरी, बैडमिंटन और क्रिकेट में मेडल मिलने की उम्मीद है. शनिवार को 14वें दिन भारत की मेंस क्रिकेट टीम फाइनल मैच खेलेगी. इसके साथ-साथ और भी अहम मुकाबले आयोजित होंगे.

एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट का फाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुक्रवार बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने उसे 9 विकेट से हराया. वहीं अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. अब भारत-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच शनिवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया यह मैच जीतते ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेगी.

भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे. चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज मेंस डबल्स के मुकाबले में उतरेंगे. भारत की विमेंस कबड्डी टीम गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी. भारत का चीनी ताइपे से मुकाबला है. वहीं मेंस टीम का ईरान से मुकाबला है. यह मैच भी गोल्ड के लिए होगा. भारत की विमेंस हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान से भिड़ेगी. रेसलिंग में दीपक पुनिया दम दिखाएंगे. दीपक के साथ-साथ यश, विकी और सुमित पर भी नजरें होंगी.

आर्चरी में भारत को मेडल मिलने की उम्मीद है. अदिति स्वामी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगी. ज्योति गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले में उतरेंगी. ओजस भी गोल्ड के लिए मुकाबला करेंगे. चेस में भारत की मेंस और विमेंस टीम के मुकाबले दोपहर 12.30 से आयोजित होंगे. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button