Asia Cup 2023 Likely To Be Played In Pakistan And Other Overseas Venue UAE Oman To Host India Games BCCI PCB Dispute

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार इस समय आमने-सामने हैं. पाकिस्तान बोर्ड जहां एशिया कप को अपने देश में आयोजित कराना चाहता है तो वहीं भारतीय बोर्ड ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से साफतौर पर इनकार कर दिया है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान में ही एशिया कप का आयोजन होगा जिसमें भारत के मुकाबले सिर्फ किसी और देश में आयोजित कराए जा सकते हैं.
इस बार वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इस इवेंट को अपने ही देश में आयोजित करा सकता है जिसमें भारत के मुकाबलों को किसी दूसरे देश दुबई या फिर ओमान में आयोजित किया जा सकता है. इस खबर के अनुसार बीसीसीआई और पीसीबी अब इस सहमति पर पहुंचे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में खेला जाएगा.
हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है भारत के मुकाबले कहां पर आयोजित कराए जायेंगे लेकिन उसमें यूएई, ओमान और श्रीलंका का नाम शामिल है, जिसमें इनमें से किसी एक जगह पर कम से कम 5 मैचों का आयोजन किया जाएगा. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर महीने में किया जाना है और इसके ठीक बाद भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत और पाकिस्तान को इस बार के एशिया कप इवेंट में एक ग्रुप में रखा गया है जिसमें उनके साथ एक क्वालीफाई करने वाली टीम भी शामिल होगी. वहीं दूसरे ग्रुप में गतविजेता श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी. ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच में कम से कम 2 मुकाबले होने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें…