Ashneer Grover Explains Why He Is Absence From Shark Tank India Give Example Of Virat Kohli

Ashneer Grover Give Virat Kohli Example: भारत-पे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में खूब सुर्खियों में रहे थे. हालांकि इस बार इस शो के दूसरे सीजन में वह नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण दिया है.
अश्नीर ग्रोवर ने दिया विराट कोहली का उदाहरण
अश्नीर ग्रोवर ने विराट कोहली का उदाहरण देते कहा कि ‘अगर विराट कोहली भोपाल के लिए खेलते हैं और 300 रन बनाते हैं तो वह डोमिनेट कर रहे हैं और उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. इसी तरह शार्क टैंक इंडिया शो का कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही था. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाकि कम हैं, लेकिन मैं ज्यादा था. शो में पिछले साल मेरा दबदबा था’.
अश्नीर ने यह भी कहा कि ‘इस साल सभी आकर यह कहते हैं कि हमें अश्नीर सर चाहिए. यह डॉमिनेशन के कारण दिखने में अच्छा नहीं लगता है’.
शानदार फॉर्म में हैं विराट
आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुवाहटी में शानदार 113 रनों की पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर की 45वीं सेंचरी थी. वहीं उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह 73वां शतक था. विराट का शानदार फॉर्म टीम इंडिया के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. भारत इस श्रृंख्ला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबला भी अपने नाम कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: