मनोरंजन

arunoday singh birthday special mp former cm arjun singh grandson films acting

Arunoday Singh Birthday: अरुणोदय सिंह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में हैं, जो किसी भी स्टारडम वाली रेस का हिस्सा नहीं बने. लेकिन वो जब भी पर्दे में आए, उन्होंने प्रभावित किया. 6 फुट 4 इंच के कद और भारी भरकम बॉडी के साथ अरुणोदय को एक्टिंग में भी महारत हासिल है.

अरुणोदय से जुड़ी एक नहीं बल्कि कई दिलचस्प बातें हैं. अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ था. ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि किसी भी रेस का हिस्सा न होने के बावजूद भी वो कैसे बाकी एक्टर्स से अलग हैं और उनकी अपनी पहचान है.


पूर्व सीएम के पोते हैं अरुणोदय सिंह
अरुणोदय सिंह एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह अरुणोदय के दादा हैं. अर्जुन सिंह न सिर्फ मध्य प्रदेश के 3 बार सीएम बने, बल्कि 5 बार केंद्रीय मंत्री और एक बार राज्यपाल का पद भी उन्होंने संभाला. अरुणोदय के पिता भी 5 बार विधायक रह चुके हैं. ऐसी राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद अरुणोदय सिंह ने राजनीति के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना. अरुणोदय ने अपने करियर को पंख देने के लिए न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई भी की है.

सनी लियोनी के साथ फिल्माए गए सीन्स से आ गए थे चर्चा में
अरुणोदय की पहली फिल्म साल 2009 में आई थी. फिल्म का नाम ‘सिकंदर’ था. इसके बाद, उन्होंने आयशा, ये साली जिंदगी, जिस्म 2, मोहनजोदड़ो जैसी फिल्मों के अलावा बुद्धा इन ट्रैफिक जाम जैसी फिल्में भी कीं. जिस्म 2 में अरुणोदय सिंह और सनी लियोनी के साथ में फिल्माए गए सीन की वजह से अरुणोदय सिंह उस दौरान दर्शकों के बीच चर्चा का हॉट टॉपिक हुआ करते थे. इसके अलावा, उनके और अदिति राव हैदरी के ऊपर फिल्म ये साली जिंदगी में 22 किसिंग सीन भी फिल्माए गए थे. हालांकि, ये दोनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं.

वेबसीरीज में हुए हिट
अरुणोदय सिंह को मास दर्शकों के बीच पहचान तब मिली जब उन्होंने एकता कपूर की वेबसीरीज ‘अपहरण’ में रुद्र श्रीवास्तव बनकर अपनी एक्टिंग का कमाल का नमूना दिखाया. वेबसीरीज को मिली सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया गया. इस बार भी रुद्र श्रीवास्तव ने लोगों को जमकर हंसाया. इसके बाद, अरुणोदय सिंह नेटफ्लिक्स के शो ‘ये काली काली आंखे’ से भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

और पढ़ें: शादी की पहली सालगिराह पर Swara Bhaskar ने शेयर किया अनसीन वीडियो, लिखा- ‘हम मूर्ख थे जो प्यार में…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button