Health Tips How Much Chapati We Should Eat In A Day

Food Tips: रोटी इंडियन खाने का एक बहुत इंपोर्टेंट हिस्सा है, जिसके बिना भारतीयों का खाना पूरा नहीं होता है. यह इंडियन ब्रेड्स कई तरह की बनाई जाती है कोई फुल्का बनाता है, कोई रोटी बनाता है, किसी को पराठे खाना पसंद है, तो कोई तवा या तंदूरी रोटी बनाता है. लेकिन हमें रोटी कितनी खानी चाहिए इसे लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको 1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए.
1 दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो महिलाओं को अपनी डाइट प्लान के अनुसार 1400 कैलोरी का सेवन करना चाहिए, जिसमें दो रोटी सुबह और दो रोटी शाम को खा सकती हैं. वहीं, आदमियों को वेट लॉस करने के लिए दिन में 1700 कैलोरी का सेवन करना होता है, जिसमें लंच और डिनर में तीन-तीन रोटी खा सकते हैं.
रात में रोटी खाने के बाद करें ये काम
अगर आप रात को रोटी खा रहे हैं तो जरूरी है कि इसके बाद आप वॉक करें, ताकि यह अच्छी तरह से पच जाए, क्योंकि रात को रोटी पचने में ज्यादा समय लगता है. इसी तरह दिन में रोटी खाने के बाद कभी भी तुरंत लेटे नहीं कम से कम आधे से 1 घंटे बाद ही आप आराम करें.
गेहूं की जगह खाएं इन आटे की रोटी
अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो आपको गेहूं के आटे की रोटी की जगह ज्वार, बाजरा, रागी या कुट्टू के आटे की रोटी खानी चाहिए. यह ग्लूटेन फ्री होती हैं और इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो आपके पेट को जल्दी भरती हैं और यह रोटियां अच्छी तरह से पच भी जाती है. ये रोटियां वजन कम करने में काफी कारगर मानी जाती है..
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )