विश्व

US Town Mayor Found 70 Pounds Of Cocaine While Fishing

Tampa Mayor found cocaine: अपने परिवार के साथ मछली पकड़ने गईं फ्लोरिडा के टाम्पा शहर की मेयर जेन कैस्टर को पानी में लगभग 70 पाउंड (31.7 किलोग्राम) कोकीन मिली. जिसकी कीमत लगभग 1.1 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. इस बात की जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी. 

फॉक्स 13 न्यूज के मुताबिक, जेन कैस्टर 23 जुलाई को फ्लोरिडा के कीज़ में छुट्टी के दिन का आनंद ले रही थीं. उसी वक्त उनके परिवार के एक सदस्य ने अटलांटिक में कुछ तैरता हुआ देखा. पहले उन्होंने सोचा कि यह किसी चीज की परछाई है या शायद समुद्र में कुछ मलबे के नीचे छोटी मछलियां जमा हैं. मेयर के परिवार के सदस्य ने फॉक्स 13 समाचार को बताया कि जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो वो कोकीन की एक गठरी थी. 

ईंटों के अंदर भरी गई थी कोकीन
कैस्टर ने कोकीन के बंडल को अपनी नाव पर रख लिया जो लगभग माइक्रोवेव ओवन के आकार के बराबर था. प्लास्टिक की परतों से कसकर पैक किया गया कोकीन का ये बंडल 25 ईंटों के अंदर भरा हुआ था और हर एक ईंट पर बैंगनी तितली की मुहर लगी हुई थी. इसके बाद मोनरो काउंटी शेरिफ कार्यालय को फोन करके सारी जानकारी दी गई और शिपमेंट को जब्त कर लिया गया. 

24 जुलाई को अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मियामी सेक्टर में सीमा गश्ती दल ने 70 पाउंड कोकीन जब्त की, जिसे फ्लोरिडा के कीज़ में एक नाविक ने खोजा था. कोकीन की कीमत लगभग 1.1 मिलियन डॉलर है.”  इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पैकेज की एक तस्वीर भी शेयर की. 

यह भी पढ़ें: इस देश में लोगों में हुई प्रोटीन की कमी, अब कीड़े खिलाने का बना प्लान!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button