arjun tendulkar threatens marcus stoinis reaction during mumbai indians lucknow super giants match mi vs lsg ipl 2024

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका दिया. अर्जुन आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेले, जो उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां पहले ही ओवर में उन्हें विकेट मिलने वाला था, लेकिन रिव्यू के बाद टीवी अंपायर ने उसे गलत करार दिया. उनके लिए पहले 2 ओवर बहुत जबरदस्त रहे, लेकिन तीसरे ओवर में पहली 2 गेंद में ही 2 छक्के खा बैठे. हालांकि वो चोट के कारण मैच के बीच में ड्रेसिंग रूम में चले गए थे, लेकिन मैदान में उनका मार्कस स्टोइनिस को धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है.
अर्जुन तेंदुलकर अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए, जिसकी छठी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने सीधे बल्ले डिफेंस किया. गेंद वापस अर्जुन के पास चली गई, जिन्होंने स्टोइनिस को आंखों ही आंखों में धमकी दी और गेंद मारने का इशारा करते हुए डराने का भी प्रयास किया. इस वाकये को देख स्टोइनिस के चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखी. उनके चेहरे का रिएक्शन काफी चौंकाने वाला था. इसी ओवर की दूसरी गेंद मार्कस स्टोइनिस के पैड से जा टकराई, जिस पर अंपायर ने उंगली ऊपर उठाकर LSG के बल्लेबाज को आउट करार दिया था. अर्जुन और MI के खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे थे, लेकिन स्टोइनिस को अंदाजा था कि गेंद का पैड से इम्पैक्ट काफी ऊपर हुआ था. वहीं जब उन्होंने रिव्यू लिया तो पाया गया कि गेंद वाकई में स्टम्प के ऊपर से गुजर रही थी.
How much fine for Arjun Tendulkar? pic.twitter.com/Yc1sa6oZp7
— Satyam (@iamsatypandey) May 17, 2024
क्या अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में कोई विकेट लिया है?
हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2024 में केवल एक मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 14 गेंद में 22 रन लुटाए. इससे पूर्व 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच खेलने का मौका मिला था. उन्होंने आईपीएल 2023 में SRH, PBKS और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक-एक विकेट चटकाया था. इनमें उन्होंने क्रमशः भुवनेश्वर कुमार, प्रभसिमरन सिंह और ऋद्धिमान साहा का विकेट चटकाने में सफलता पाई. अर्जुन अपने करियर में अभी तक 3 ही विकेट ले पाए हैं.
यह भी पढ़ें: