खेल

Womens World Cup 2023 Points Table India Wins Against Pakistan By 7 Wickets Cape Town IND W PAK W

Women T20 WC 2023 Points Table: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम की इस जीत में बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी पहली जीत के बाद भी टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम एक जीत के साथ नंबर वन पर मौजूद है. आइए जानते हैं कि क्या है पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल.

जीत के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों है टीम इंडिया?

भारतीय टीम ग्रुप-2 में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के साथ मौजूद है. इस ग्रुप में आयरलैंड को छोड़ी बाकी सभी टीमें अपना 1-1 मैच खेल चुकी हैं. इसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने पहले मैच शिकस्त झेली है और दोनों टीमें क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं इंडिया टीम अपना पहला मैच जीतकर भी दूसरे नंबर पर काबिज़ है. इसके अलावा इंग्लैंड अपनी एक जीत के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. दरअसल, इंग्लैंड का रनरेट इंडिया से बेहतर है. इंग्लैंड का रन रेट +2.767 है. वहीं इंडिया का रन रेट +0.497 है. दोनों ही टीमें 1-1 जीते के साथ 2-2 पॉइंट्स हासिल कर चुकी हैं.

ग्रुप-2 में टीमों की पोज़ीशन

  1. इंग्लैंड एक मैच में 1 जीत, 2 पॉइंट्स और +2.767 का रन रेट.
  2. इंडिया एक मैच में 1 जीत, 2 पॉइंट्स और +0.497 का रन रेट.
  3. आयरलैंड ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है.
  4. पाकिस्तान एक मैच में 1 हार के साथ 0 पॉइंट्स और -0.497 का रन रेट.
  5. वेस्टइंडीज़ एक मैच में 1 हार के साथ 0 पॉइंट्स और -2.767 का रन रेट.

ग्रुप-1 में टीमों की पोज़ीशन

  1. ऑस्ट्रेलिया एक मैच में 1 जीत, 2 पॉइंट्स और +4.850 का रन रेट.
  2. श्रीलंका एक मैच में 1 जीत, 2 पॉइंट्स और +0.150 का रन रेट.
  3. बांग्लादेश पहला मैच खेल रही है.
  4. साउथ अफ्रीका एक मैच में 1 हार, 0 पॉइंट्स और -0.150 का रन रेट.
  5. न्यूज़ीलैंड एक मैच में 1 हार, 0 पॉइंट्स और -4.850 का रन रेट.

 

ये भी पढ़ें…

IND W vs PAK W: भारत की जीत में इस खिलाड़ी का रहा अहम योगदान, जानें पाकिस्तान की हार का क्या रहा कारण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button