Argentina COVID Updates Qatar Fifa World Cup Corona Cases Increasing

Argentina COVID Updates: हाल ही में कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप (Fifa Wrld Cup) खत्म हुआ है. दुनियाभर के लाखों लोग इस इवेंट में शामिल हुए थे. अर्जेंटीना में वर्ल्ड कप जीतने का जश्न अब भी जारी है. मगर डरानेवाली बात ये है कि जश्न के बीच अर्जेंटीना में कोविड के केस फिर बढ़ने लगे हैं.
ये खुद अर्जेंटीना की स्वास्थ्य मंत्रालय (Argentina Health Ministry) ने कन्फर्म किया है. बताया गया है कि देश में पिछले सात दिन के अंदर कोविड के मामलों में 129 फीसदी का उछाल आया है. इससे कोरोना का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. पिछले सात दिन में 62 हजार 261 नए कोरोना केस सामने आए हैं. यह 11 दिसंबर वाले हफ्ते से दो गुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं. तब यहां 27 हजार 119 कोरोना केस थे.
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें भी 60 फीसदी मरीजों में ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट मिला है. अर्जेंटीना में कोरोना की शुरुआत से अब तक 98 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार का कहना है कि वैक्सीन प्रोग्राम में तेजी आई है.. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन शॉट्स लगाए जा चुके हैं. कुछ दिन पहले से 18 साल के ऊपर के लोगों को पांचवीं डोज दी जा रही है..
News Reels
क्यों है ज्यादा खतरा?
अर्जेंटीना में खतरा इसीलिए ज्यादा है क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप में उसकी जीत के बाद वहां सड़कों पर जमकर जश्न मना था. लाखों लोग इकट्ठा हो गए थे. इनमें से किसी को कोरोना हुआ तो वो लाखों लोगों को संक्रमित कर सकता है.
यह भी पढ़ें-अर्जेंटीना में चल रहा था जश्न, बेकाबू भीड़ के बीच से अचानक Messi को हेलीकॉप्टर से निकाला गया बाहर