मनोरंजन

Arbaaz Khan Sshura Khan Wedding First Picture Of Newlyweds Couple After Nikah

Arbaaz khan Wedding: अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड शूरा खान एक-दूजे के हो गए हैं. रविवार को अर्पिता खान के घर पर कपल की निकाह सेरेमनी का आयोजन हुआ. शादी की तस्वीरों में अरबाज और शूरा बेहद खूबसबरत लग रहे थे. वहीं अब शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आई. 

निकाह के बाद अरबाज-शूरा की पहली फोटो आई सामने
कपल की एक करीबी दोस्त Kumod Raney ने सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा संग तस्वीर शेयर की है. यह फोटो कपल के निकाह के बाद की है जहां अरबाज और शूरा अपने दोस्तों के संग चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जहां अरबाज का कैजुअल लुक दिखा तो वहीं उनकी नई नवेली दुल्हन वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं. 

नई नवेली दुल्हन को लेकर लोगों ने कही ऐसी बात
वहीं शूरा को इस लिबाज में देख फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. किसी ने लिखा कि ‘दुल्हन खुश नहीं लग रही हैं…’ तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि दुल्हन कोई खास तो नहीं लग रही. मलाइका में क्या कमी थी? ये कौन सी शरीफ है. सभब घर के लोग हैं और इसने कैसे कपड़े पहन रखे हैं. 

अरबाज ने खुद से 15 साल छोटी शूरा संग शादी रचाई है
जश्न के इस मौके पर खान परिवार के साथ बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिरकत की थी. इस शादी में रवीना टंडन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, फराह खान, साजिद खान सहित बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं.


वहीं मलाइका से अलग होने के 6 साल बाद अरबाज खान ने शूरा संग एक बार फिर अपना घर बसा लिया. बता दें कि 56 साल के अरबाज ने खुद से 15 साल छोटी शूरा संग शादी रचाई है. शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है.

ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया ने Christmas पर फैंस को दिया तोहफा, दिखाया बेटी का चेहरा, नीली आंखों वाली Raha पर फैंस लुटा रहे प्यार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button