मनोरंजन

Bad Newz Box Office Collection Day 2 vicky kaushal amy virk tripti dimri india net collection

Bad Newz Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लोगों में फिल्म को लेकर उत्साह था जो अब बढ़ती हुई टिकट बिक्री में तब्दील हो चुका है. 

आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म ‘हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन’ नाम के एक मेडिकल कंडीशन पर आधारित है. अलग तरह के कॉन्सेप्ट में बनाई गई ये फिल्म अब उन कुछ फिल्मों में शुमार हो चुकी है, जो नया कंटेंट लेकर आईं और लोगों की पसंद भी आईं. 

‘बैड न्यूज’ ने की कितनी कमाई?
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली है.

फिल्म ने रात 10:45 बजे तक 9.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.05 करोड़ का हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.


‘बैड न्यूज’ ने विक्की कौशल की पुरानी कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म का नाम भले ही ‘बैड न्यूज’ हो लेकिन फिल्म विक्की कौशल के लिए गुड न्यूज लेकर आई है. इसके पहले विक्की की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ उनकी बिगेस्ट ओपनर थी, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘उरी’ को पछाड़ दिया है.

इसके अलावा, उनकी पिछली दूसरी कुछ हिट फिल्म्स जैसे ‘सैम बहादुर’ जिसने 6.25 करोड़ कमाए थे और ‘राजी’ जिसने पहले दिन 7.53 करोड़ कमाए थे, भी इस फिल्म से पीछे हो गई हैं. 

ओपनिंग वीकेंड में कर सकती है कमाल
फिल्म के रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं. तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो ये भी संभव है कि फिल्म वीकेंड कलेक्शन के मामले में भी विक्की की सबसे बड़ी फिल्म बन जाए

‘बैड न्यूज’ की स्टारकास्ट
फिल्म में विक्की कौशल, एमी विर्क हैं और तृप्ति डिमरी ने दिया हैं. इस फिल्म की कहानी ‘हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन’ नाम के मेडिकल कंडीशन पर आधारित है. ये केस लाखों में एक के साथ होता है. फिल्म में भी ऐसा ही दिखाया गया है जहां ये पता नहीं होता कि तृपित के बच्चे का बाप कौन है. बता दें कि फिल्म को एबीपी न्यूज ने एंटरटेनिंग बताते हुए 5 में से 3 स्टार दिए हैं.

और पढ़ें: बच्चों के लिए बनाई गई इस फिल्म ने रच दिया इतिहास, ‘एवेंजर्स’ सीरीज की फिल्म भी हो गई कमाई में पीछे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button