मनोरंजन

ar rahman taking divorce from wife saira banu after 29 years of marriage due to tensions and difficulties

AR Rahman Divorce: म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एआर रहमान का उनकी बीवी से तलाक होने जा रहा है. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया है. एआर रहमान और सायरा साल 1995 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम खदीजा, रहीमा और अमीन है.

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानू के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके तलाक की वजह का खुलासा किया है. जिसके मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और ऐसे में सायरा ने हसबैंड से तलाक लेने का फैसला लिया. सायरा ने लोगों से उनकी प्राइवेसी में दखल ना देने की अपील भी की है.

एआर रहमान से क्यों तलाक ले रहीं सायरा बानो?
सायरा बानो के वकील ने कहा- ‘शादी के कई सालों के बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है. ये फैसला उनके रिश्ते में अहम इमोशनल स्ट्रेस के बाद आया है. एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे पाटने में कोई भी पक्ष इस समय सक्षम महसूस नहीं करता है.’

एआर रहमान ने पब्लिक से की अपील
स्टेटमेंट में आगे कहा गया- ‘सायरा बानो ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने दर्द और पीड़ा की वजह से ये फैसला लिया है. इस चुनौती भरे समय के दौरान वे जनता से प्राइवेसी और समझ की रिक्वेस्ट करती हैं, क्योंकि वो अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.’

एआर रहमान से तलाक ले रहीं सायरा बानो, शादी से परेशान होकर उठाया कदम

बेटे ने किया ये पोस्ट
एआर रहमान और सायरा बानो के बेटे एआर अमीन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. प्लेबैक सिंगर ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. पोस्ट में अमीन ने लिखा- ‘इस समय हम सभी से हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की अपील करते हैं. ‘समझने के लिए शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें: करियर के पीक पर रचाई शादी, फिल्मों से हुई दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं ‘बिग बॉस 18’ की ये हसीना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button