टेक्नोलॉजी

Apple May Allow Users To Install Apps From Third Party And Beyond Its App Store

Apple App Store : अगर आप एक Apple यूजर हैं, तो आप जानते होंगे कि Apple अपने iOS प्लेटफार्म पर थर्ड पार्टी एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है. ऐसा करना काफी हद तक सही भी है. दरअसल, कई हैकर्स और साइबर ठग थर्ड पार्टी एप के जरिए ही लोगों की प्राइवेसी और बैंकिंग को शिकार बनाते हैं. थर्ड पार्टी एप के जरिए ही आपका फोन मैलवेयर का शिकार बन जाता है. ऐसे में, एपल यूजर्स की सुरक्षा और निजता और मैलवेयर से बचाने के लिए थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, अब शायद ऐसा नहीं होगा.  

एपल कर रही बड़े बदलाव की तैयारी

नई रिपोर्ट बताती है कि यह सब बदलने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल अपने iOS प्लेटफॉर्म में बड़े बदलावों पर काम कर रहा है, और ये बदलाव iOS 17 में दिखाई दे सकते हैं. iOS 17 को WWDC 2023 में रोलआउट किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, एपल iOS 17 में थर्ड पार्टी स्टोर और साइडलोडिंग की अनुमति दे सकता है. इसके अलावा, कंपनी एंड्रॉयड की तरह सीधे इंस्टॉलेशन पैकेज चलाने की अनुमति भी दे सकती है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि, ये परमिशन अपने साथ यूजर की प्राइवेसी से जुड़े कई सवाल भी लेकर आएगी.

अचानक ऐसा क्यों कर रही एपल? 

एपल का यह कदम यूरोपीय संघ के डिजिटल मार्केट्स एक्ट के अनुपालन एक हिस्सा है. अधिनियम को मार्च 2024 में लागू किया जाएगा. इस एक्ट के तहत एपल को अपने iPhones और iPads में थर्ड पार्टी ऐप स्टोर के अलावा साइडलोडिंग (वेब ​​से डाउनलोड किए गए सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना) की अनुमति देनी पड़ेगी. इस एक्ट के माध्यम से अधिनियम निष्पक्ष और हेल्थी कंपटीशन सुनिश्चित करने की कोशिश करता है.

क्या सभी को मिलेगी सुविधा? 

रिपोर्ट यह खुलासा भी करती है कि ये थर्ड पार्टी एप वाला फीचर केवल यूरोप में उपलब्ध हो सकता है. क्योंकि, अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने पर एपल को यूरोपीय संघ से प्रतिबंधित किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी यूजर्स से शुल्क भी वसूल सकती है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – कूलर या एसी, इस गर्मी किसे खरीदने में है समझदारी? ये पॉइंट्स करेंगे कन्फ्यूजन दूर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button