Anuv Jain ties knot with long time girlfriend Hridhi Narang see couple wedding photos


अनुव जैन ने अपनी शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो सिंगर अपनी दुल्हन Hridi Narang पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए.

इन तस्वीरों में अनुव जैन और उनकी दुल्हन शादी के जोड़ में नजर आ रहे हैं. सिंगर ने शेरवानी पहनी है और उनकी वाइफ ने रेड कलर का हैवी लहंगा पहना है. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

अनुव जैन ने फैंस के साथ सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि प्री वेडिंग फंक्शन की भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीर दोनों के संगीत सेरेमनी की है.

अनुव और उनकी पत्नी ने संगीत नाइट में भी ट्रेडिशनल लुक कैरी किया. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी भी साफ झलक रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बरात है…’

वहीं संगीत के अलावा अनुव ने अपने रिसेप्शन लुक की झलक भी फैंस को दिखाई. इन तस्वीरों में सिंगर की वाइफ एकदम ग्लैमरस लुक में दिखी.

अनुव की दुल्हन ने रिसेप्शन के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया है. इस लुक में भी वो कहर ढहाती हुई नजर आई.

वहीं एक फोटो में सिंगर ने अपनी मेहंदी की भी झलक दिखाई. जो बेहद खास थी. खबरों के अनुसार कपल ने दिल्ली में 14 फरवरी 2025 को शादी की थी.
Published at : 18 Feb 2025 07:29 PM (IST)
Tags :