खेल

anushka sharma will support virat kohli in dubai india vs new zealand virat kohli 300th odi match ind vs nz champions trophy

Anushka Sharma Virat Kohli 300th ODI Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच करीब एक सप्ताह पहले खेला था. अब लंबे आराम के बाद टीम इंडिया फिर से मैदान में होगी, जहां उसे न्यूजीलैंड की चुनौती से पार पाना होगा. एक तरफ भारत और न्यूजीलैंड में ग्रुप-ए की टॉप टीम बनने की होड है. मगर यह मुकाबला इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि इसी मुकाबले में विराट कोहली अपने वनडे मैचों का तिहरा शतक (Virat Kohli 300th Match) लगाने जा रहे हैं. अब विराट के लिए अच्छी खबर है कि उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा टीम इंडिया को सपोर्ट करने दुबई जा पहुंची हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि अनुष्का शर्मा, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को देखने दुबई जाने वाली हैं. केवल अनुष्का ही नहीं बल्कि विराट के बड़े भाई विकास कोहली भी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने दुबई में मौजूद रह सकते हैं.

BCCI ने बनाए थे सख्त नियम

कुछ सप्ताह पहले ही BCCI ने कुछ सख्त नियम बनाए थे. नई नियमावली अनुसार टीम के विदेशी दौरे पर किसी खिलाड़ी का परिवार उसके साथ एक तय समय के लिए ही रह पाएगा. उदाहरण के तौर पर यदि विदेशी दौरे 45 या उससे ज्यादा दिन तक चलता है, तो खिलाड़ी के परिवार के सदस्य, बच्चे और अन्य कोई भी पार्टनर उसके साथ केवल 14 दिन तक ही रुक सकता है. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट करीब 3 सप्ताह तक चलेगा, इसलिए किसी भी खिलाड़ी को दुबई में अपने परिवार का साथ नहीं मिल रहा है.

विराट कोहली रचेंगे इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर उतरते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे. अब तक भारत के 6 ही खिलाड़ी 300 या उससे अधिक वनडे मैच खेले हैं. विराट कोहली ऐसा करने वाले भारत के 7वें और दुनिया के 22वें क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. विराट ने अब तक 299 वनडे मैचों में 58.20 के शानदार औसत से 14,085 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: हरभजन सिंह ने भारतीय प्लेइंग 11 में की बड़े बदलाव की मांग, कहा- इस खिलाड़ी को मिले मौका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button