Anushka sen seen schooled by neil nitin mukesh netizens trolled actress says baap ki umar ke | अनुष्का सेन की बॉलीवुड एक्टर ने लगाई क्लास, फैंस बोले

Anushka Sen Viral Video: एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने महज 22 साल की उम्र में अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इन दिनों अनुष्का किसी और वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश उनपर भड़कते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे. रेड कलर के स्ट्रैपी बॉडीकॉन में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने बन हेयरस्टाइल और हील्स के साथ पूरा किया था. वहीं ग्रे कलर के ब्लेजर-पैंट में नील भी काफी डैशिंग लग रहे थे.
अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश!
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुष्का सेन कैमरे को पोज देने के बाद वहां से निकलती दिखाई दीं. तभी नील नितिन मुकेश ने उन्हें रोका और उंगली दिखाते हुए उन्हें कुछ कहते दिखाई दिए. नील की बातों पर अनुष्का सेन गर्दन हिलाकर ना बोलती नजर आईं. इस दौरान उनका चेहरा काफी उदास लगा और वो परेशान लग रही थीं.
‘और लो अपने बाप की उम्र के लड़के से पंगे’
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. नेटिजन्स का मानना है कि नील एक्ट्रेस पर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जरूर इसने कोई ओछी हरकत की होगी.’ दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘और लो अपने बाप की उम्र के लड़के से पंगे.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘कुछ तो बड़ा हुआ है.’
इन शोज का हिस्सा रहीं अनुष्का सेन
बता दें कि अनुष्का सेन ने टीवी शो ‘बालवीर’ से खूब शोहरत बटोरी थी. इसके बाद वे वेब सीरीज ‘दिल दोस्ती और डिलेमा’, ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ और ‘किल दिल- द हार्टब्रेक क्लब’ में भी नजर आईं.