Anurag Kashyap daughter pre-wedding festivities ex wife Kalki Koechlin reunites with him

Anurag Kashyap Daughter Pre Wedding: डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. उनकी बेटी आलिया की शादी होने वाली है. आलिया की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं. मेहंदी फंक्शन में अनुराग की पूर्व पत्नी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी पहुंची और उन्होंने अनुराग कश्यप से मुलाकात की.
मालूम हो कि आलिया कश्यप मुंबई में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं. कल्कि अनुराग के साथ एथनिक आउटफिट में नजर आईं.
अनुराग को भी पैपराजी के साथ कैंडिड मोमेंट एंजॉय करते हुए देखा गया. जब पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा, तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘अबे यार, होश नहीं है, चार दिन से.’
आज है अनुराग कश्यप की बेटी की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेन और आलिया 11 दिसंबर को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वे पिछले चार साल से डेटिंग कर रहे हैं. पिछले साल मई में दोनों की सगाई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अगस्त 2023 में अपनी करीबी रिश्वतेदारों के लिए सगाई की पार्टी रखी.
वहीं अनुराग और कल्कि की बात करें तो ‘देव डी’ और ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ में अनुराग के साथ काम कर चुकीं कल्कि ने 2011 में निर्देशक के साथ शादी की थी. हालांकि, 2015 में दोनों अलग हो गए. कल्कि ने कहा है कि वो और अनुराग तब से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तलाक के बाद के शुरुआती कुछ साल मुश्किल भरे थे, लेकिन उन्हें एक-दूसरे की जिंदगी के बारे में जानने के लिए कुछ समय अलग रहने की जरूरत थी.
कल्कि के साथ अनुराग की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी की थी, जिनसे उनकी बेटी आलिया कश्यप हैं.
ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ पर दादी अंजू ने लुटाया प्यार, पोती के थर्ड मंथ बर्थडे पर किया दिल छू लेने वाला काम