खेल

Anuj Rawat And Nishant Sindhu Brillinat Inning In Vijay Hazare Trophy Gujarat Titans IPL 2025 Latest News

Anuj Rawat & Nishant Sindhu: विजय हजारे ट्रॉफी में अनुज रावत और निशांत सिंधू ने शानदारी पारी खेली. अनुज रावत ने बंगाल के खिलाफ 66 गेंदों पर 79 रन नाबाद बनाए. वहीं, निशांत सिंधू ने गुजरात के खिलाफ 89 गेंदों पर 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अब सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस ने अनुज रावत और निशांत सिंधू के लिए पोस्ट किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- पहला दिन, पहला शो, बड़ी हिट… दरअसल आईपीएल में अनुज रावत और निशांत सिंधू गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस तरह आईपीएल 2025 से पहले अनुज रावत और निशांत सिंधू का रन बनाना गुजरात टाइटंस के लिए शुभ संकेत है.

मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने दोनों युवा खिलाड़ियों को खरीदा…

इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने निशांत सिंधू को अपने साथ जोड़ा था. गुजरात टाइटंस ने निशांत सिंधू को 30 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अनुज रावत को बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल में अनुज रावत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में यह विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली का प्रतिनिधित्व करता है. निशांत सिंधू घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. इससे पहले निशांत सिंधू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निशांत सिंधू को प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था.

आईपीएल में कैसा रहा गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन?

बताते चलें कि आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई में चैंपियन बनने में कामयाब रही. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में रनर अप रही. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन से पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया. वहीं, यह सीजन गुजरात टाइटंस के लिए निराशाजनक रहा. बहरहाल अब देखना मजेदार होगा कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कैसा रहता है? लेकिन जिस अंदाज में अनुज रावत और निशांत सिंधू जैसे बल्लेबाज रन बना रहे हैं, यह गुजरात टाइटंस के लिए शुभ संकेत हैं.

ये भी पढ़ें-

Para Athletics World Championships 2025: भारत को मिली इवेंट की मेजबानी, दिल्ली में हजारों एथलीट लेंगे हिस्सा

IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम… पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button