मनोरंजन

Anubhav Sinha Recalls When Entire Industry Wanted Shah Rukh To Fail Labelled Ra One As A Flop Film

Anubhav Sinha Interview: डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म भीड़ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म का ट्रेलर 10 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सराहा गया. बता दें कि यह फिल्म 2020 के दौरान देश में लगे पहले लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर आधारित है. इसकी तुलना 1947 में हुए बंटवारे से की गई है. फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर और दीया मिर्जा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा बयां किया और बताया कि कैसे एक वक्त पर पूरी इंडस्ट्री किंग खान को फिसड्डी साबित करने में जुट गई थी. दरअसल, यह किस्सा फिल्म रा वन से जुड़ा हुआ है, जिसका डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने ही किया था.

इन फिल्मों से काबिलियत दिखा चुके अनुभव

गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा गंभीर और यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसी फिल्में, जो समाज को खास संदेश देती हैं. इनमें मुल्क, आर्टिकल 15, थप्पड़ और अनेक समेत कई फिल्में शामिल हैं. बता दें कि बतौर निर्देशक उन्होंने तुम बिन, दस, कैश और तुम बिन 2 जैसी फिल्में भी बनाई हैं. इसके अलावा वह 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की बड़े बजट की फिल्म रॉ वन के निर्देशक भी थे. इस फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और सतीश शाह ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ रुपये कमाए थे. यह उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी.

अनुभव ने सुनाया पुराना किस्सा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने उस दौर का जिक्र किया, जब रॉ वन को फ्लॉप फिल्म माना जाता था. उन्होंने बताया कि पूरी इंडस्ट्री किस तरह शाहरुख को फिसड्डी करार देना चाहती थी. उन्होंने कहा, ‘आज रॉ वन हिट है, लेकिन जब यह रिलीज हुई थी, तब इसे फ्लॉप करार दिया गया था. उस वक्त इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख फेल हो जाएं, क्योंकि वे इतने बड़े बजट की फिल्म का सामना नहीं करना चाहते थे.’

24 मार्च को रिलीज होगी भीड़

गौरतलब है कि फिल्म भीड़ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग खासतौर पर लखनऊ में की गई है. इसे अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने प्रॉड्यूस किया है. भीड़ फिल्म में कृतिका कामरा, पंकज कपूर, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और करण पंडित भी नजर आएंगे.

Oscar 2023: ‘मुझे बोलने नहीं दिया गया है,’ गुनीत मोंगा ने ऑस्कर विनिंग स्पीच रोकने पर तोड़ी चुप्पी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button