IND Vs AUS Nagpur Test R Ashwin Need One Wicket To Become Second Quickest To Get 450 Wickets

India vs Australia R Ashwin Record Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (9 फरवरी) से शुरू हो रहे नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में आर अश्विन (R Ashwin) के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. वह सबसे तेजी से 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. यहां पहले नंबर पर लीजेंड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है.
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने महज 80 टेस्ट में 450 विकेट का आंकड़ा पार किया था. वहीं, आर अश्विन अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट ले चुके हैं. नागपुर टेस्ट में एक विकेट लेते ही वह 9वें ऐसे गेंदबाज भी बन जाएंगे, जिनके नाम टेस्ट में 450+ विकेट दर्ज हैं.
ऐसा है आर अश्विन का टेस्ट में गेंदबाजी रिकॉर्ड
आर अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. पिछले 11 साल से वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम के अहम सदस्य रहे हैं. उन्होंने 88 टेस्ट मैचों में 24.30 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से 449 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 7 बार 10 या 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं. बता दें कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. यहां पहले नंबर पर अनिल कुंबले (619) मौजूद हैं.
बल्ले से भी कमाल करते रहे हैं आर अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन कई मौकों पर बल्ले से भी कमाल दिखा चुके हैं. वह अब तक टेस्ट में 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 27.41 का रहा है. उन्होंने 88 मैचों की 126 पारियों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन से निपटने के लिए की है स्पेशल तैयारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय पिचों पर आर अश्विन का सामना करने के लिए स्पेशल तैयारी की है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने आर अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करने वाले एक रणजी प्लेयर को अपना नेट बॉलर बनाया था. महेश पिथिया नाम के इस स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी स्क्वाड को जमकर नेट प्रैक्टिस कराई है.
यह भी पढ़ें…