Anjini Dhawan ने कैसे किया साल का सबसे धमाकेदार Debut?

<p><br />हाल ही में एक खबर के मुताबिक हमें पता चला कि अंजनी धवन ने इस साल डेब्यू किया है, और वो भी बहुत ही जोरदार तरीके से. अंजनी धवन वरुण धवन के चाचा के बेटे की बेटी हैं जो की वरुण धवन की भतीजी लगती हैं .कहानी है binny and family की , बिन्नी लंदन में रहती है अपने मम्मी पापा के साथ ,दादा दादी रहने आ जाते हैं. london का घर छोटा है इसलिए बिन्नी को रहने में दिक्कत होती है और दादा दादी और बिन्नी का जेनरेशन गैप भी है. इस कहानी को बहुत खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है. जिसमें पंकज कपूर लेजेंड हैं, वो दिल जीत लेते हैं और उनकी एक्टिंग को देखकर आप खुश हो जाएंगे. एक सीन में राजेश कुमार अपने पिता को समझा रहे होते हैं कि क्यों आपने माँ के इलाज के लिए लंदन नहीं बुला रहे हैं उन्हें झूठे बोलना पड़ा कि डॉक्टर ने मना किया है क्योंकि उनका कारण उनकी बेटी होती है .राजेश कुमार बहुत कमाल के एक्टिंग करते हैं इस फिल्म में.</p>