भारत

Anjali Uncle On Kanjhawala Case Says Nidhi Drunk Theory A Conspiracy And Section 304 Should Be Registered | Kanjhawala Death Case: ‘साजिश रच रही निधि’, अंजलि के मामा का दावा कहा

Anjali’s Uncle On Kanjhawala Case: नए साल की रात दिल्ली की सड़क पर 20 वर्षीय लड़की की मौत ने हर किसी को अंदर से कंपा दिया है. कंझावला में हुए भीषण हिट-एंड-ड्रैग हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं और नई चीजें सामने आ रहीं हैं. मामले में मृतका की दोस्त और घटना के वक्त की चश्मदीद गवाह निधि ने बताया था कि उस रात अंजलि बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी. अंजलि के मामा ने बुधवार (4 जनवरी) को निधि पर आरोप लगाया. मृतक के मामा ने कहा है कि निधि घटना के दिन अंजलि के नशे में होने का दावा करके साजिश रच रही है. 

मामा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि निधि पहले छिपी हुई थी और अब वह अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद बाहर आई है. अंजलि के मामा ने पूछा कि जब घटना हुई तो क्या निधि में मानवता नहीं थी कि वह पुलिस या परिवार को इसकी सूचना दे? उन्होंने कहा कि अगर वह तब डरी हुई थी तो क्या अब नहीं है? मृतका के मामा ने यह आरोप लगाया कि यह निधि की साजिश है.



‘मेरी भांजी को पीने की नहीं थी आदत’ 
अंजलि के मामा ने एएनआई को बताया कि अंजलि को शराब पीने की आदत नहीं थी और उसकी सहेली इस मामले में झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा, “मेरी भांजी को पीने की आदत नहीं थी.” मामा ने अंजलि को टक्कर मारने और घसीटने वाली गाड़ी में सवार पांच आरोपियां के लिए मौत की सजा की मांग की है. अंजलि के मामा ने सुल्तानपुरी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से मिलने के बाद कहा, “पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 दर्ज की जानी चाहिए और उन्हें मौत की सजा दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निधि के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 दर्ज की जानी चाहिए.

निधि ने मंगलवार (3 जनवरी) को कहा था कि अंजलि नशे की हालत में थी, लेकिन फिर भी वह स्कूटी चलाने की जिद पर अड़ी थी. जिसके बाद उसने अंजलि को स्कूटी चलाने दी. उसने कहा था कि हादसा देखकर वह डर गई थी, जिसकी वजह से वह घर लौट आई थी और किसी को कुछ नहीं बताया. निधि ने आरोप लगाया था कि अंजली की गलती है जो नशे की हालत में गाड़ी चला रही थी. उसने कहा, ”मैंने उससे इतना बोला था कि गाड़ी मत चलाओ, मैं होश में हूं, मुझे गाड़ी चलाने दो लेकिन उसे मेरी बात पर विश्वास नहीं हुआ और खुद पर विश्वास किया.”

एक सोची समझी साजिश 
निधि की बात की निंदा करते हुए अंजलि की मां ने कहा, ”मैं निधि को नहीं जानती हूं. मैंने उसे (अंजलि) कभी नहीं देखा की वह शराब पीती हो.” उन्होंने बताया कि अंजलि कभी भी नशे की हालत में घर नहीं आई. मृतका की मां ने कहा कि निधि जो दावा कर रही है, हम उसे नहीं मानते हैं. उन्होंने यह सवाल किया कि अगर निधि सच में अंजलि की दोस्त थी तो वह घटनास्थल से उसे छोड़कर कैसे चली गई? अंजलि की मां ने कहा, ”निधि सब गलत बातें कह रही है. अगर निधि मेरी बेटी की सहेली थी, जैसा कि वह दावा करती है तो उसने उसे अकेला क्यों छोड़ दिया? यह एक सोची समझी साजिश है. निधि इसमें शामिल हो सकती है. इसकी उचित जांच होनी चाहिए.” 

क्या है मामला?
सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala) इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में बलेनो कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी, जिसमें स्कूटी सवार लड़की गाड़ी के नीचे आकर फंस गई थी और करीब 12 किलोमीटर तक घिसटती चली गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. कार सवारों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण, और मनोज मित्तल नाम के आरोपियों को रविवार (1 जनवरी) सुबह गिरफ्तार किया था. हादसे के दौरान स्कूटी पर अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि बैठी हुई थी. दोनों होटल से पार्टी करके लौट रही थीं. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में पारा 4.4 डिग्री तक गिरा, IMD ने कहा- ऐसे ही रहेंगे हालात, पढ़ें पूरे उत्तर भारत का अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button