खेल

Royal Challengers Bengaluru Batsman Rajat Patidar Against Spinners In IPL 2024 Here Know Stats

Rajat Patidar vs Spinners: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं था जब इस सीजन रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए संकटमोचक बने हो, इससे पहले भी वह मुश्किलों हालात में रन बनाते रहे हैं. हालांकि, इस सीजन की शुरूआत रजत पाटीदार के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. लेकिन जब फॉर्म में वापसी की तो बल्ला आग उगल रहा है.

स्पिनरों के खिलाफ आग ऊगलता है रजत पाटीदार का बल्ला…

अब तक इस सीजन रजत पाटीदार ने 13 मैचों में 320 रन बनाए हैं. जिसमें 27 छक्के शामिल हैं. खासकर, स्पिनरों की गेंद पर रजत पाटीदार ने खूब छक्के-चौके जड़े हैं. आंकड़ें बताते हैं कि इस सीजन रजत पाटीदार ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 81 गेंदों पर 182 रन बनाए. इस तरह रजत पाटीदार ने 224.69 की स्ट्राइक रेट और 91 की एवरेज से रन बटोरे हैं. साथ ही इस बल्लेबाज ने स्पिन गेंदबाजों की गेंद पर 20 छक्के और 5 चौके जड़े हैं. वहीं, रजत पाटीदार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को मिला है. दरअसल, इस सीजन की शुरूआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम ने लगातार 5 मैच जीते.

ऐसा रहा है रजत पाटीदार का करियर

रजत पाटीदार के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 25 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 158.08 की स्ट्राइक रेट और 34.48 की एवरेज से 724 रन बनाए हैं. आईपीएल में रजत पाटीदार के नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बताते चलें कि रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं. साथ ही यह बल्लेबाज भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों के अलावा 1 वनडे खेल चुका है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: कोहली-बुमराह का दबदबा बरकरार, लेकिन इन खिलाड़ियों से मिल रही कड़ी टक्कर, पर्पल कैप रेस हुई दिलचस्प

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button