Animal Ranbir Kapoor To Begin Shoot Of His Upcoming Film Ramayana In Summer 2024 Sal Pallavi Yash Know Details

Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘एनिमल’ के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है और एनिमल इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. वहीं एनिमल को मिली सुपर सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट – नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात की थी उसने अब दावा किया है कि एक्टर ने खुद उसे बताया है कि वे रामायण की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं.
रणबीर कपूर कब से शुरू करेंगे ‘रामायण’ की शूटिंग?
एक एक्स यूजर ने एक के बाद एक कईं ट्वीट कर बताया कि उसकी हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात हुई और उनके बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा हुई. यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इमिग्रेशन लाइन में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना और एनिमल और उनके अगले क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था. और कितना लवली बॉय है!”
इसके बाद के एक ट्वीट में यूजर ने खुलासा किया, “वाह, यह तो धमाका हो गया! सभी के पूछने पर रणबीर ने कहा, ‘रामायण’ गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी.मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है. .वाह, #बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है.”
Woah, this blew up!
Everyone asking, he said “Ramayana”, goes on floor early summers. Not sure I should divulge anything more than that, but the star cast is frickin’ crazy .. wow, #Bollywood is really taking it to the next level starting 2023 💥
— Akshay Chaturvedi (@Akshay001) December 12, 2023
‘रामायण’ में रणबीर कपूर निभाएंगे राम का रोल
बता दें कि नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में जहां रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे तो वहीं सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को कास्ट किया गया है. इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स रिलेटिड इश्यू की वजह से वह पीछे हट गईं. इस बीच, केजीएफ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं. इस साल अक्टूबर में, पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.