मनोरंजन

Animal Box Office Collection Day 9 Ranbir Kapoor Film May Cross 400 Crores On Nineth Day Second Saturday

Animal Box Office Collection Day 9: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा रही है. फिल्म का क्रेज रिलीज के आठ दिन बाद भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ फिल्म को देखन के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. आलम ये है कि एक हफ्ते बाद भी थिएटर्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं. यहां तक कि फिल्म में दिखाई गई हिंसी की आलोचना के बावजूद ‘एनिमल’ का चार्म कम नहीं हो रहा है. वहीं फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते है ‘एनिमल’ रिलीज के नौवें दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?

‘एनिमल’ रिलीज के नौवें दिन कितना कलेक्शन कर सकती है
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में विक्की कौशल-स्टारर सैम बहादुर के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि ये क्राइम थ्रिलर ‘सैम बहादुर’ से काफी आगे निकल गई है और रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म को दर्शकों का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इस देखकर हर कोई हैरान हो रहा हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो 63 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन  337.58 करोड़ रहा. जिसमें ‘एनिमल’ ने हिंदी भाषा में 300.81 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं अब संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. ‘एनिमल’ने  सेकंड फ्राइडे 22.95 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं फिल्म की रिलीज के अब 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. 

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ रिलीज के नौवें दिन दोपहर तक 13.27 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 
  • इसी के साथ ‘एनिमल’ का 9 दिनों की कुल कलेक्शन फिलहाल 373.8 करोड़ रुपये  हो गया है. 
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं रात तक फिल्म के सही बॉक्स ऑफिस नंबर्स आने के बाद इनमें बदलाव होगा.

नौंवे दिन 400 करोड़ के पार हो सकती है ‘एनिमल’
‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर फास्ट स्पीड से भाग रही है और हर दिन शानदार कलेक्शन कर रही है. नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को भी फिल्म के 25 से 30 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ‘एनिमल’ रिलीज के नौवें दिन यानी  दूसरे शनिवार को 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिलहाल हर किसी की निगाहें ‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म वीकेंड पर कितने नोठ छापती है, 

यह भी पढ़ें:  हो गया कंफर्म! ‘ब्रह्मास्त्र 2′ में देव का रोल निभाएंगे रणवीर सिंह, बनेंगे ‘शिवा’ रणबीर कपूर के पिता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button