Animal Box Office Collection Day 21 Ranbir Kapoor Film Earn 2 Crores 20 Lakhs On Third Thursday Net In India Amid Dunki | Animal Box Office Collection Day 21: ‘डंकी’ के आगे भी ‘एनिमल’ ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म, जानें

Animal Box Office Collection Day 21: शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और पहले दिन इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. इन सबके बीच पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही ‘एनिमल’ ने डंकी के आगे पूरा दमखम दिखाया है और 21वें दिन फिर करोड़ों में कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की है?
‘एनिमल’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया?
शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के बाद ऐसा लग रहा था कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर से पत्ता साफ हो जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ‘एनिमल’ ने अपना जलवा बरकरार रखा है. इसी के साथ इस फिल्म ने डंकी की रिलीज के बाद भी 21वें दिन अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन 5.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने रिलीज के 21वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘एनिमल’ का 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 531.34 करोड़ रुपये हो गया है.
‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की है कमाई
‘एनिमल’ ने रिलीज के 21 दिनों में घरेलू बाजार में 530 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘एनिमल’ ने रिलीज के 20 दिनों में दुनियाभर में 859 करोड़ की कमाई कर ली थी. 21वें दिन फिल्म 860 करोड़ के पार हो जाएगी.
डंकी और सालार करेंगी ‘एनिमल’ का पत्ता साफ
बीते दिन सिनेमाघरों में शाहरुख खान की डंकी के आगे ‘एनिमल’ डटी रही लेकिन आज थिएटर्स में प्रभास भी सालार के साथ धमाल मचाने आ गए हैं. सालार ने पहले ही एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि डंकी और सालार के आगे क्या ‘एनिमल’ का पत्ता साफ हो जाएगा या ‘एनिमल’ इन दो बड़ी फिल्मों को कड़ी चुनौती देगी.
यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्मों की फुल गारंटी हैं Rajkumar Hirani, ‘डंकी’ से पहले बॉक्स ऑफिस पर कमा चुके हैं 1670 करोड़