खेल

Team India Reached Capetown For 2nd Test Against South Africa Happy New Year

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया केपटाउन पहुंच गई है. भारतीय टीम नए साल के मौके पर केपटाउन में है. टीम इंडिया का एक दिलचस्प वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. सिराज ने खास अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर विश किया.

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हेड कोच राहुल द्रविड़, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन टीम की बस से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधा होटल पहुंचे. यहां उनका दिलचस्प अंदाज में स्वागत हुआ. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. इस दौरान सिराज ने सभी को नए साल के मौके पर शुभकामनाएं दीं. 

गौरतलब है कि भारत को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा टीम इंडिया अब नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने आवेश खान को मौका दिया है. आवेश को मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में एंट्री मिली है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. रवींद्र जडेजा भी दूसरे टेस्ट में नजर आ सकते हैं. वे भी फिट हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार

 

यह भी पढ़ें : Watch: टेनिस छोड़ राफेल नडाल ने कोर्ट में खेली फुटबॉल, क्राउड ने बजाई तालियां, दिलचस्प वीडियो वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button