IND Vs AUS 5th T20I Many Records Made By India’s Win With 6 Runs Against Australia Know Details

IND vs AUS 5th T20I Records: भारतीय टीम ने पांचवें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया. इंडिया ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनी. मुकाबले में अर्शदीप सिंह भारत के लिए हीरो साबित हुए, जिन्होंने आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड और नाथन एलिस के सामने 10 रन डिफेंड किए. भारत की इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स कायम हुए. आइए जानते हैं क्या हैं सभी कीर्तिमान.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I में दूसरी सबसे कम मार्जिन वाली जीत (रनों के लिहाज से)
- 4 रन (DLS)- ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2018
- 6 रन – भारत, बेंगलुरु, 2023*
- 11 रन – भारत, कैनबरा, 2020
- 12 रन – ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
- 15 रन – भारत, डरबन, 2007.
घरेलू सरज़मीं पर भारत का T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टोटल डिफेंड
- इस पांच मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले, 4 में से 4 गंवाए
- इस सीरीज़ में 4 में से 3 जीते (टोटल डिफेंड करते हुए).
भारत के खिलाफ T20I में सबसे ज़्यादा रन
- 592 रन – निकोलस पूरन
- 554 रन – ग्लेन मैक्सवेल
- 500 रन – आरोन फिंच
- 487 रन – मैथ्यू वेड
- 475 रन – जॉस बटलर.
T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा जीत
- 20 मैच – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
- 19 मैच – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 19 मैच – भारत बनाम श्रीलंका
- 19 मैच – भारत बनाम वेस्टइंडीज
- 18 मैच – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान.
भारत के लिए T20I द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट
- 9 – रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका (घरेलू सीरीज़, 2016)
- 9 – रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज़, 2023).
सीरीज़ में भारतीय स्पिनर्स का कमाल
- भारतीय स्पिनर्स- 15 विकेट
- ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स- 6 विकेट.
सीरीज़ में युवा भारतीय टीम ने किया कमाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ टीम इंडिया के लिए पहला असाइमेंट था, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर रहे. ऐसे में बीसीसीआई ने सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम का चुनाव किया. युवा टीम ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिाय को सीरीज़ में 4-1 से हरा दिया.
ये भी पढे़ं…
IND vs AUS: पांचवां टी20 जीत गदगद हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, खिलाड़ियों की तारीफ में कह गए बड़ी बात