मनोरंजन

Anant Radhika Wedding | Anant Radhika Wedding: शादी के बंधन में बंधे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं. हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी धूमधाम से वर्ल्ड जियो सेंटर में संपन्न हुई. अनंत और राधिका की शादी के साक्षी देश विदेश के कई मशहूर सेलेब्स बने.

अनंत-राधिका की शादी की पहली तस्वीर


Anant Radhika Wedding: शादी के बंधन में बंधे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, जानें ग्रैंड वेडिंग में आज क्या-क्या हुआ?

अनंत और राधिका की शादी के बंधन में बंधने के बाद की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. इनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे के हाथों को थाम रखा है. न्यूली वेड कपल एक दूसरे को निहार रहा है.

बनारसी थीम पर हुई अनंत-राधिका की शादी

अंनत और राधिका की शादी बनारसी थीम पर हुई. नीता अंबानी ने बताया था कि, ‘शादी के सेलिब्रेशन में हमने कोशिश की है कि हम भारत की संस्कृति, सभ्यता और विरासत को ट्रिब्यूट दे सकें. मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम शादी के दौरान बनारस की पवित्रता, सुंदरता को जीवंत करेंगे.’

नीता अंबानी ने हाथों में रचाई खास मेहंदी


बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने खास मेहंदी रचाई. उन्होंने अपने हाथ पर भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की मेहंदी बनवाई. नीता अंबानी के हाथ पर अनंत और राधिका के अलावा अपने पूरे परिवार के नाम भी लिखे हुए हैं. 

शादी में पहुंचे ये मशहूर सेलेब्स



अनंत और राधिका की शादी में देश विदेश से कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई.






अमेरिका की फेमस मॉडल किम कार्दशियन अपनी बहन संग पहुंची. वहीं रेसलर जॉन सीना भी नजर आए. जबकि सींग रीमा ने शादी में शामिल कोर परफॉर्म भी किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शिरकत की.




इनके अलावा रजनीकांत, अनिल कपूर, महेश बाबू, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, एटली कुमार, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, संजय दत्त, वरुण धवन, साऊथ एक्टर वेंकटेश, दिशा पाटनी, कृति सेनन, ए आर रहमान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे, विधु विनोद चोपड़ा और कन्नड़ स्टार यश सहित कई सेलेब्स इस ग्रेंड वेडिंग में शामिल हुए.

ये मशहूर पॉलिटिशन भी पहुंचे



अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस ग्रेंड वेडिंग में देश के कई मशहूर पॉलिटिशयन भी नजर आए.


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन, लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और रामदास अठावले भी पहुंचे.

सेलेब्स ने किया डांस



अनंत अंबानी की बारात में बॉलीवुड की कई मशहूर हसितों ने डांस किया. दूल्हे अनंत अंबानी के साथ जहां संजय दत्त थिरकते हुए दिखें.



तो वहीं दिग्गज एक्टर रजनीकांत, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने भी जमकर डांस किया. इनके अलावा जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर जॉन सीना सहित कई सेलेब्स भी डांस करते हुए नजर आए.

बेटे का हाथ पकड़कर मेहमानों से रूबरू हुए मुकेश अंबानी


वर्ल्ड जियो सेंटर पर बारात लेकर आने के बाद अनंत अंबानी मेहमानों से रूबरू हुए. मुकेश अंबानी इस दौरान अपने बेटे का हाथ पकड़कर उन्हें मेहमानों के सामने लाए. इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया.

लग्न से पहले साफा बांधने की रस्म

लग्न से पहले वर्ल्ड जियो सेंटर में साफा बांधने की रस्म हुई. इसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर जॉन सीना सहित बारातियों को साफा बांधा गया.

फूलों से सजी गाड़ी में बारात लेकर निकले अनंत


अनंत अंबानी अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट के लिए रोल्स रॉयस फैंटम EWB कार से बारात लेकर निकले थे. उनकी गाड़ी फूलों से सजी हुई थी. ढोल नगाड़ों के साथ अनंत बारात लेकर वर्ल्ड जियो सेंटर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Indian 2 Review: जीरो टॉलरेंस है, तो मत देखिए ‘इंडियन 2’, कमल हासन की न्यू रिलीज कैसी है?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button