मनोरंजन

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding function kim Kardashian red hoodie dress netizen trolls This is not Halloween | अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले

Kim Kardashian Trolling: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन ने अपने लुक्स से कहर बरपाया. उन्होंने एथनिक ड्रेसेस कैरी की. अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी से किम का लहंगा लुक खूब वायरल है. उन्होंने अपने इस लुक को डायमंड नेकलेस, मांग टीका और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. इस लुक में सबसे ज्यादा उनकी नथ को पसंद किया गया. हालांकि, इस लुक के लिए किम जितनी तारीफ बटोर रही हैं, वहीं दूसरे लुक की वजह से वो ट्रोल हो रही हैं. 

रेड ड्रेस में दिखीं किम
आशीर्वाद सेरेमनी के बाद किम को रेड कलर की हुडी वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस में स्पॉट किया गया. उन्होंने इस लुक को हाई हील्स और सिल्वर माथा पट्टी के साथ कंप्लीट किया. सीढ़ियों पर पोज देते वक्त वो लड़खड़ा भी गई थीं. यूजर्स को उनका ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 


थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं किम 

एक यूजर ने लिखा- ये क्या पहन लिया है? ये हैलोवीन नहीं है. इंडियन स्टाइलिस्ट से इन्हें कोई मदद नहीं मिली. वहीं एक यूजर ने लिखा ये अपनी हील्स भी नहीं संभाल पा रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ये डरावना है. माफ करिएगा पर कोई क्लास नहीं है. एक यूजर ने लिखा- कोई इन्हें बताए ये इंडियन वेडिंग है अरेबियन नहीं. एक यूजर ने लिखा- ये कॉस्ट्यूम लग रहा है इंडियन अटायर नहीं. अच्छी लग रही है पर शादी के हिसाब से समझ नहीं आ रहा. एक यूजर ने लिखा- ये हमारे कल्चर और ट्रेडिशन की इंसल्ट कर रही हैं. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ये हैलोवीन पार्टी नहीं है
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ये हैलोवीन पार्टी नहीं है
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ये हैलोवीन पार्टी नहीं है
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी के बाद Kim Kardashian ने पहनी ऐसी ड्रेस हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ये हैलोवीन पार्टी नहीं है

अनंत अंबानी और राधिका मेहता की शादी की खूब धूम मची है. ब्राइल लुक में राधिका को काफी पसंद किया गया. राधिका ने इस लुक को काफी स्पेशल रखा. उन्होंने अपनी बहन की जूलरी भी कैरी की. वहीं अनंत अंबानी की शेरवानी भी काफी चर्चा में है. बता दें कि 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होना बाकी है.  

ये भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant Aashirwad Ceremony: रजनीकांत ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर तो बिग बी ऐसे किया रिएक्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button